Saturday, September 7, 2024
Homeजुर्ममथुरा - जंक्शन आरपीएफ टीम ने रेल यात्रियों को फर्जी तरीके से...

मथुरा – जंक्शन आरपीएफ टीम ने रेल यात्रियों को फर्जी तरीके से टिकट बेचने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया

मथुरा। जंक्शन आरपीएफ टीम ने रेल यात्रियों को फर्जी तरीके से टिकट बेचने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से मोबाइल, नकदी और तीन पीआरएस विंडो टिकट बरामद हुई हैं। ट्रेन में रिजर्वेशन के लिए यात्री परेशान हैं। जालसाज, यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। फर्जी तरीके से यात्रियों को ऊंची कीमत पर आरक्षण वाली टिकट बेच रहे हैं। एक टिकट पर यात्री से 200 से 300 रुपये अतिरिक्त वसूल रहे हैं। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अवधेश गोस्वामी ने बताया कि गोवर्धन स्टेशन पर अवैध तरीके से रेलवे की विंडो से पीआरएस टिकट बनाकर यात्रियों को बेचने की जानकारी मिली थी। सूचना पर टीम पहुंची। एक व्यक्ति भोवन पुत्र वासुदेव निवासी राधाकुंड मथुरा को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 10475 रुपये कीमत की तीन पीआरएस विंडो टिकट बरामद की गई हैं। आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह एक साल से यह काम कर रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments