Friday, September 13, 2024
Homeन्यूज़अन्तर्राष्ट्रीयमथुरा - क्या राम भी बनेंगे सांसद, सीता, रावण पूर्व में रह...

मथुरा – क्या राम भी बनेंगे सांसद, सीता, रावण पूर्व में रह चुके हैं सांसद

राजनीति के भी अपने अलग-अलग रंग रहते हैं और राजनीति के रंग से कलाकार भी अछूते नहीं हैं, वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से कलाकार राजनीतिक के रंग में रंगे आ रहे हैं जहां फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत हेमा मालिनी सहित कई फ़िल्मी सितारे चुनाव मैदान में विभिन्न जगहों से हैं तो वहीं रामायण में प्रभु श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल मेरठ से भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं, आपको बताते चलें कि यह दिलचस्प चुनाव इसलिए है क्योंकि इससे पूर्व रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी 1991 से लेकर के 1996 तक भाजपा से ही गुजरात के सांबरकांठा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए थे।
वहीं दूसरी ओर सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलीया गुजरात की बड़ौदा सीट से लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं, यह दोनों ही कलाकार 1991 से लेकर के 1996 तक सांसद रहे, ऐसे में एक बार फिर रामायण धारावाहिक में राम का बड़ा किरदार निभाने वाले अरुण गोविल मेरठ से चुनाव लड़ रहे हैं जहां उनके सामने कई चुनौतियां भी हैं, अब देखना होगा कि 4 जून के बाद राजनीति का ऊंट किस करवट और किस ओर बैठता है।

रिपोर्ट – रवि यादव

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments