Sunday, October 6, 2024
Homeन्यूज़चंद्र सरोवर परासोली में कवि सूरदास जयंती महोत्सव हर्षोल्लास से 12 मई...

चंद्र सरोवर परासोली में कवि सूरदास जयंती महोत्सव हर्षोल्लास से 12 मई को मनाया जाएगा

गोवर्धन। भगवान श्री कृष्ण के परम् भक्त, महाकवि सूरदास की जयंती महोउत्स्व ब्रज विकास परिषद मथुरा द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा. चंद्र सरोवर परासोली पर दो दिवसीय कवि सम्मलेन,सांस्कृतिक कार्यक्रम, एवं सखी भाव के रासिकों द्वारा पदों पर दिव्या नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी. हरी बाबू ओम महामंत्री बज साहित्य परिषद न्याय व पूर्ण प्रकाश कौशिक जी महाराज आध्यात्मिक पीठाधीश्वर ने बताया की विगत वर्ष की भांति सूर श्याम सेवा संस्थान एवं बृज साहित्य न्यास के संयुक्त तत्वाधान में परम कृष्ण भक्त व महाकवि महात्मा सूरदास जी का जन्मोत्सव 12 मई वैशाख शुक्ल पंचमी रविवार को चंद्र सरोवर परासोली में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. जिसमें दो दिवसीय सरस ब्रज भाषा कवि गोष्ठी सम्मलेन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, एवं सखी भाव के रासिकों द्वारा पदों पर दिव्या नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी

रिपोर्टर,राजेश लवानिया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments