Sunday, December 8, 2024
Homeन्यूज़सी. बी. एस. ई. के 12वीं की परीक्षा परिणाम में वी पी...

सी. बी. एस. ई. के 12वीं की परीक्षा परिणाम में वी पी एस के छात्रों ने रचा इतिहास

वृंदावन। शैक्षिक सफलता में नए-नए आयामों को स्थापित करते हुए वृंदावन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अभूतपुर्व सफलता हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया।
विज्ञान वर्ग के प्रथम स्थान पर गोविंद गुप्ता ने 98% अंक लाकर पूरे विद्यालय को गौरवान्वित किया। वी पी एस के इस छात्र ने सभी विषयों में 95 से ऊपर अंक प्राप्त किये तथा केमिस्ट्री में 100 में से 100 अंक लाकर अपनी उत्कृष्टता का परिचय दिया। वहीं द्वितीय स्थान पर तान्या अग्रवाल ने 96% अंक प्राप्त किया वह कंप्यूटर साइंस में 100 में से 100 अंक लाकर अपनी सर्वोक्रष्टता का परचम लहराया। तृतीय स्थान पर ईशान गौर 87%, चतुर्थ स्थान पर प्रिया सैनी ने 86% तथा पांचवी स्थान पर 82% प्रतिशत लाकर विद्यालय को हर्ष अनुभव कराया। वही वाणिज्य वर्ग से सागर दिवाकर ने 88% तथा अकाउंट में 100 में से 95 अंक प्राप्त किये। वहीं द्वितीय स्थान पर चाहत शर्मा ने 83 % व तृतीय स्थान पर मनमोहन ने 81% से रहे। अधिकतम अंको को श्रेणी में कंप्यूटर साइंस में 100 तान्या अग्रवाल,,केमिस्ट्री मे 100, गोविन्द गुप्ता ने, अंग्रेजी में 99, गोविन्द गुप्ता, गणित में 95 गोविन्द गुप्ता, , फिजिक्स मे 98 गोविन्द गुप्ता, बायोलॉजी में 95 तान्या अग्रवअग्रवा, अकाउंट में 95 सागर दिवाकर के रहे।
प्रथम श्रेणी से विज्ञान वर्ग मे 36 द्वितीय श्रेणी मे 4 छात्र रहे वही वाणिज्य वर्ग मे प्रथम श्रेणी मे 17 छात्र व द्वितीय श्रेणी मे 12 छात्र उत्तीर्ण रहे। हिंदी में विशेष योग्यता प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 27,अंग्रेजी मे 35, फिजिक्स मे 10 छात्र, 8 केमिस्ट्री मे, शारीरिक शिक्षा मे 32 छात्र ने अपनी। विषयों मे उतरकृष्टता प्रदर्शित की। इसी के साथ कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में कक्षा 10 के परीक्षा परिणामों में भी छात्रों ने बाजी मारी और अभूतपुर्व सफलता हासिल की । इसमें प्रथम स्थान पर भूमि गुप्ता, द्वितीय स्थान पर युग शर्मा व तृतीय स्थान पर कृति अग्रवाल रही। वही अधिकतम अंकों की संख्या में ब्यूटी एंड वैलनेस विषय में 100 में से गणित में युग शर्मा ने 99 सामाजिक अध्ययन में, ने 98 विज्ञान में 98 हिंदी में 98 युग शर्मा इंग्लिश में मानसी भारद्वाज ने 98 प्राप्त किये।
लगभग 15 बच्चों ने 90 प्रतिशत से ऊपर प्राप्तांक प्राप्त किये।
ब्यूटी एंड वैलनेस में 90 से ऊपर लाने वाले छात्रों की संख्या 10 लगभग, हिंदी में 9 छात्रों में , अंग्रेजी में आठ छात्रों में, गणित में 11 छात्रों ने, विज्ञान में 11 छात्रों ने विषय में अपनी उत्कृष्ट का परिचय दिया।
इसी के साथ लगभग 60 छात्रों ने प्रथम श्रेणी व 30 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी से अपन नी इस सफलता को अपने नाम दर्ज कराया।
विद्यालय के निदेशक डॉ. ओम जी व प्रधानाचार्य कृति शर्मा ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments