Saturday, July 27, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़बिजली विभाग ने शहरी क्षेत्र के लिए कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर...

बिजली विभाग ने शहरी क्षेत्र के लिए कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर जारी किया

मथुरा बिजली विभाग ने शहरी क्षेत्र के लिए कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर जारी किया है। इस पर बिजली संबंधी जानकारी उपभोक्ता कर सकते हैं। साथ ही बिजलीघर एवं इंजीनियरों के नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है। गर्मी में लोड बढ़ने के कारण फॉल्ट हो रहे हैं,जिसके चलते सप्लाई बाधित रहती है।
गर्मी बढ़ने के साथ बिजली समस्या भी बढ़ने लगी है। किसी न किसी क्षेत्र में लोड बढ़ने, ट्रांसफार्मर खराब होने, फॉल्ट या ब्रेक डाउन के चलते बिजली बाधित रह रही है। उपभोक्ताओं को बिजली की सही जानकारी न मिलने के कारण उनमें रोष रहता है। डीएम ने भी इस पर नाराजगी जाहिर कर सुधार के निर्देश दिए हैं। निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराएं। इसी क्रम में शहरी एक्सईएन आशीष गुप्ता ने कहा कि बिजली संबंधी जानकारी कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9193303021 पर की जा सकती है। कैंट बिजलीघर का नंबर 9193303159, बंगालीघाट का नंबर 9193303160, राजीव भवन का नंबर 9193303161,औरंगाबाद का नंबर 9193303162, नवादा का नंबर 9193303163, जयगुरुदेव का नंबर 9193303163 एवं सलेमपुर बिजलीघर का नंबर 9193303165 है। जेई कैंट 9193303144, जेई बंगालीघाट 9193303145, जेई राजीव भवन 919330 3146, जेई नवादा 9193303148 एवं जेई सलेमपुर का मोबाइल नंबर 919330 3147 है। एसडीओ कैंट का मोबाइल नंबर 9193303143 एवं एसडीओ जयगुरुदेव का मोबाइल नंबर 9193303142 है। कंट्रोल रूम या बिजलीघर से संपर्क न होने पर क्षेत्रीय इंजीनियर एवं एसडीओ से संपर्क किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments