Tuesday, November 12, 2024
Homeन्यूज़पैरामेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आज कॉलेज में न्यूट्रीशन डाइट का छात्र...

पैरामेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आज कॉलेज में न्यूट्रीशन डाइट का छात्र छात्रों ने किया प्रयोगात्मक प्रशिक्षण

जी०एम० नर्सिंग पैरामेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में दिनाँक 28-05-24 को न्यूट्रीशन का प्रयोगात्मक का प्रेक्टिकल कराया गया जिसमे छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए गए छात्र छात्राओं ने मेंगो सेक,छोले चावल,पास्ता,नूडल्स,रायता,मैक्रोनी,पूड़ी आदि व्यंजन बनाए गए इस अवसर पर कॉलेज सचिव श्री बी०बी० शर्मा जी ने सभी व्यंजनो का स्वाद लिया और बताया की छात्र छात्राओं ने कड़ी मेहनत कर सभी व्यंजन स्वादिष्ट बनाए है व कॉलेज डायरेक्टर श्रीमती पवन शर्मा जी ने शभी छात्र छात्राओं का मनोवल बढाया एवं प्रथम श्रेणी व द्वितीय श्रेणी के छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया इस अवसर पर जी० एन० एम० ए०एन०एम० के शभी छात्र छात्रा एवं प्रधानाचार्य चंचल कुमार सैनी,विनोद कुमार, डा० तेजेंद्र शर्मा,दिनेश चन्द, सिंह,अर्जुन सिंह ,बलराम,योगेन्द्र,रामकुमार,मनोज समाधिया, गुरुदेव,महेश सिंह,दीनदयाल आदि उपस्थित रहे |

रिपोर्टर,राजेश लवानिया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments