Friday, November 15, 2024
Homeन्यूज़रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित की लखनऊ-मानक नगर खंड में...

रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित की लखनऊ-मानक नगर खंड में किये जा रहे एनआई कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण

रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित की जाता है कि पूर्वोतर रेलवे के लखनऊ-मानक नगर खंड में किये जा रहे एनआई कार्य के कारण गाड़ियों का रीशेड्युल/रेग्यूलेशन एवं निरस्तीकरण करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
A. गाड़ियों का निरस्तीकरण –
क्रं. सं. गाड़ी संख्या स्टेशन से-स्टेशन तक प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी तिथि रिमार्क
1 05323 छपरा –आनंद विहार ट. 10.06.24 पहले सूचित मार्ग परिवर्तन के स्थान पर
2 22531/22532 छपरा-मथुरा -छपरा 10.06.24, 12.06.24, 14.06.24 पहले सूचित मार्ग परिवर्तन के स्थान पर
B. रीशेड्यूलिंग-
क्रं. सं. गाड़ी संख्या स्टेशन से-स्टेशन तक प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी तिथि

  1. 22922 गोरखपुर –बांद्रा ट. प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -11.06.24 को गोरखपुर से 90 मिनट देर से चलेगी
  2. 12103 पुणे-लखनऊ प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -11.06.24 – 270 मार्ग में री शेड्यूल अथवा नियंत्रित कर चलाई जाएगी
  3. 12535 लखनऊ-रायपुर प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 13.06.24 को लखनऊ से 390 मिनट रीशेड्यूल की जाएगी
  4. 16094 लखनऊ-चेन्नई प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -13.06.24 को लखनऊ से 280 मिनट रीशेड्यूल की जाएगी
  5. 15065 गोरखपुर-पनवेल प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -13.06.24 को गोरखपुर से 50 मिनट देर से चलेगी प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -14.06.24 को गोरखपुर से 120 मिनट देर से चलेगी
  6. 12003 लखनऊ-नई दिल्ली प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -14.06.24- को लखनऊ से 70 को गोरखपुर से
  7. 15054 लखनऊ-छपरा प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -13.06.24 को लखनऊ से 60 मिनट रीशेड्यूल की जाएगी
    C. रेग्यूलेशन –
  8. गाड़ी सं. 11124 (बरौनी-ग्वालियर) (प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -10.06.24)-80 मिनट नियंत्रित कर संचालित की जाएगी
  9. गाड़ी सं. 19401 (SBIB-लखनऊ) (प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -10.06.24) – 100 मिनट नियंत्रित कर संचालित की जाएगी
  10. गाड़ी सं. 15066 (पनवेल-गोरखपुर) (प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -12.06.24) – 50 मिनट नियंत्रित कर संचालित की जाएगी
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments