Saturday, July 27, 2024
Homeन्यूज़मथुरा जनपद में 3 साल से जमे अधिकारियों का होगा 30 जून...

मथुरा जनपद में 3 साल से जमे अधिकारियों का होगा 30 जून तक ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने दी नई तबादला नीति को मंजूरी

मथुरा लोकसभा चुनाव के समाप्त होने के बाद ही कयास लगाए जा रहे थे कि प्रदेश में बड़े स्तर पर अब ट्रांसफर होंगे तथा विकास कार्य में गति भी आएगी इसी को लेकर के उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा एक बैठक की गई जिसमें तबादला नीति में 2024 _25 को मंजूरी दी गई है बैठक में कुल 31 प्रस्ताव रखे गए थे, आपको बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के बाद ज्यादातर लोग मान रहे थे की ट्रांसफर में गति आएगी और ऐसा ही हुआ योगी सरकार ने बैठक लेते ही एक्शन में काम करना शुरू कर दिया नई तबादला नीति के तहत प्रदेश भर के समूह क ख ग के सभी कार्मिक यानी कि कर्मचारियों का ट्रांसफर 30 जून तक किया जा सकेगा इस नियम के तहत जिले में 3 साल और मंडल में 7 साल से अधिक तैनाती पाने वाले कर्मचारी हटाए जाएंगे इसी के साथ-साथ पिक एंड चूज की व्यवस्था खत्म कर दी गई है जो ज्यादा पुराना होगा वह पहले हटाया जाएगा समूह क और ख में अधिकतम 20% और समूह ग और घ में अधिकतम 10% कर्मचारियों का तबादला होगा मुख्यमंत्री के आदेश के साथ ही मथुरा जनपद में जमे 3 साल से अधिक अधिकारी और कर्मचारी भी लखनऊ तक फोन खटखटाने लगे हैं कि आखिरकार कौन कहां जा रहा है फिलहाल आने वाली 30 जून तक स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी की किस पर बांके बिहारी की कृपा बनी रहेगी और कौन ब्रज से विदा लेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments