Tuesday, November 5, 2024
Homeन्यूज़केडीएमसी की इंटर्न टीम ने जीता इंटर बैच फुटबॉल टूर्नामेंट, खिताबी मुकाबले...

केडीएमसी की इंटर्न टीम ने जीता इंटर बैच फुटबॉल टूर्नामेंट, खिताबी मुकाबले में शिव संधू ने लगाई शानदार हैट्रिक

मथुरा। शिव संधू की शानदार हैट्रिक की बदौलत के.डी. मेडिकल कॉलेज की इंटर्न टीम ने 2023 बैच को 3-2 से पराजित कर इंटर बैच फुटबॉल प्रतियोगिता जीत ली। खिताबी मुकाबले में इंटर्न टीम की तरफ से तीनों गोल शिव संधू ने तो पराजित टीम की तरफ से दोनों गोल आशीष जगताप ने किए। मुख्य अतिथि डॉ. एस.के. बंसल ने दोनों टीमों के खेल की सराहना करते हुए कहा कि जीत-हार खेल का हिस्सा है। हमें यदि स्वस्थ रहना है तो प्रतिदिन किसी न किसी खेल में हाथ जरूर आजमाने चाहिए।
के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में आयोजित तीन दिवसीय इंटर बैच फुटबॉल प्रतियोगिता इंटर्न टीम ने जीत ली है। प्रतियोगिता में जहां इंटर्न टीम अजेय रही वहीं टीम के कप्तान शिव संधू ने हर मुकाबले में गोल किए। शिव ने प्रतियोगिता में दो शानदार हैट्रिक लगाते हुए जहां अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया वहीं खिताबी मुकाबले में भी शानदार हैट्रिक लगाकर खिताब जीत दिखाया। खिताबी मुकाबले का पहला हाफ काफी कांटे का रहा। गोलंदाजी की शुरुआत 2023 बैच के आशीष जगताप ने की। आशीष ने रोहित भाटी से मिले पास को गोल में बदल कर इंटर्न टीम के गोलकीपर को जहां हैरत में डाला वहीं अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।


एक गोल से पिछड़ने के बाद इंटर्न टीम ने अपने खेल को तेज कर दिया, इसका उसे लाभ मिला। शिव संधू ने मिले मौके को गोल में बदल कर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी दिला दी। पहला हाफ 1-1 से बराबर रहा। खेल के दूसरे हाफ में गोलंदाजी की शुरुआत शिव ने की। शिव के गोल से जहां इंटर्न टीम ने 2-1 की अग्रता हासिल कर ली वहीं कुछ मिनट बाद ही 2023 बैच के आशीष जगताप ने शानदार गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। खेल के अंतिम क्षणों में शिव ने एक बार फिर शानदार गोल दागा और अपनी टीम को 3-2 की अग्रता दिला दी। खिताबी मुकाबले में जब कुछ मिनट ही शेष बचे थे तभी रेफरी ने 2023 बैच को पेनल्टी दी जिसका फायदा आशीष नहीं उठा सके तथा मैच और खिताब गंवा दिया।
मुकाबले के बाद पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. एस.के. बंसल ने विजेता तथा उप-विजेता टीमों के उत्कृष्ट खेल की सराहना की। डॉ. बंसल ने कहा कि जीत-हार खेल का हिस्सा है। सबसे जरूरी है नियमित रूप से किसी न किसी खेल में हिस्सा लेना। इस अवसर पर डॉ. विक्रम शर्मा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मेडिकल जैसी कठिन पढ़ाई को जारी रखते हुए इस तरह का उत्कृष्ट खेल दिखाना वाकई काबिलेतारीफ बात है। डॉ. शर्मा ने कहा कि खेल सद्भाव का सूचक होते हैं, यह बात फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के खेल व्यवहार में साफ-साफ दिखाई दी। इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजन प्रमुख डॉ. राहुल गोयल ने अतिथियों डॉ. एस.के. बंसल, डॉ. विक्रम शर्मा तथा स्पोर्ट्स आफीसर डॉ. सोनू शर्मा का आभार मानते हुए विजेता-उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दी। डॉ. गोयल ने अच्छे खेल आयोजन के लिए कॉलेज प्रबंधन की प्रशंसा की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments