वृंदावन। भारत विकास परिषद वृंदावन शाखा द्वारा संस्कृति माह अंतर्गत सीनियर वर्ग निबन्ध प्रतियोगिता विषय-पर्यावरण परिक्रमा मार्ग स्थित एक स्कूल में आयोजित की गई।
जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के 100 से अधिक छात्र और छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में शगुन वशिष्ठ ने प्रथम, नव्या निषाद ने द्वितीय एवं कृष्णा महतो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अनुभूति कृष्ण गोस्वामी ने कहा कि ऐसी बौद्धिक प्रतियोगिता से बच्चों के मस्तिष्क की सोच और शब्द परिकल्पना में वृद्धि होती है और बच्चों का सर्वागीण विकास होता है।
प्रतियोगिता संयोजक आनंद अग्रवाल ने कहा कि बौद्धिक विकास हेतु ऐसी प्रतियोगिता समय समय पर आयोजित की जानी चाहिए। जिससे इन बच्चों में विषय को समझकर लिखने का सामर्थ्य बढ़ता है ।
शाखा अध्यक्ष विनय गोस्वामी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है जो विद्यार्थी जीवन में बहुत ही आवश्यक है।
इस अवसर पर सचिव दीपक अग्रवाल,गौरव शर्मा,राधा शर्मा, कामिनी शर्मा, पूनम सारस्वत, तरुण शर्मा आदि उपस्थित रहे।
भारत विकास परिषद के बैनर तले आयोजित हुई प्रतियोगिता, पर्यावरण विषय पर छात्र छात्राओं ने रखे अपने विचार
- Advertisment -