बरसाना बिना नोटिस के लाडली जी मंदिर के रिसीवर की निजी भूमि पर बुल्डोजर चलाना एमवीडीए की टीम को भारी पड़ा। मंदिर रिसीवर के कड़ा विरोध करने के बाद एमवीडीए की टीम को बैरंग लौटना पड़ा। मंदिर रिसीवर ने आरोप लगाया कि बिना नोटिस के उसकी निजी भूमि में तोड़फोड़ की गई।
शुक्रवार को मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के जेई सुनील कनौजिया बरसाना में बिना मानक के बन रही अवैध कालोनियों पर कार्रवाई करने टीम के साथ पहुंचे। इस दौरान एमवीडीए की टीम कस्बे के करहला रोड पर पहुंची। जहां तीन कालोनियों के बाउंड्रीवॉल तोड़ दिए। वहीं करहला रोड पर लाडली जी मंदिर के रिसीवर प्रवीन गोस्वामी की निजी भूमि थी। जिस पर बाउंड्रीवॉल हो रही थी। जिसे एमवीडीए की टीम ने बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई की सूचना पर प्रवीन गोस्वामी मौके पर पहुंचे। जहां उनकी एमवीडीए के जेई सुनील कनौजिया से तीखी नोकझोंक हो गई। इस दौरान प्रवीन गोस्वामी ने एमवीडीए की टीम पर बिना सूचना के कार्रवाई करने का आरोप लगाया। प्रवीन गोस्वामी के कड़ा विरोध करने पर ग्रामीणों ने एमवीडीए के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा दिए। जिसके बाद एमवीडीए की टीम को बैरंग लौटना पड़ा। मंदिर रिसीवर प्रवीन गोस्वामी ने बताया कि करहला रोड पर उनकी एक बीघा निजी भूमि है। जिस पर बाउंड्रीवॉल हो रही है। बिना नोटिस दिए उनकी जगह पर बुल्डोजर चलाया गया। जिससे काफी नुकसान हुआ। एमवीडीए के जेई सुनील कनौजिया ने बताया कि उनके पास उक्त जमीन का नोटिस था।
रिपोर्ट राघव शर्मा