Friday, September 13, 2024
Homeन्यूज़भजन सुनने से मन और मस्तिष्क में होता है सकारात्मक ऊर्जा का...

भजन सुनने से मन और मस्तिष्क में होता है सकारात्मक ऊर्जा का संचार : अग्रवाल

वृंदावन। भारत विकास परिषद वृंदावन शाखा के तत्वावधान में चल रहे संस्कृति माह का समापन परिक्रमा मार्ग स्थित श्री बिंदु सेवा संस्थान में भजन एवं सुगम संगीत संध्या के साथ हुआ।
संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रान्तीय संयुक्त सचिव अवधेश अग्रवाल ने कहा कि भजन सुनने से मन और मस्तिष्क में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है , और भक्ति की भावना उत्पन्न होती है ।
पूर्व अध्यक्ष एवं प्रांतीय संयुक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने कहा कि संस्कृति माह का समापन सनातन धर्म के अनुरूप पुर्णाहुति कीर्तन के रूप मे होनी चाहिए। उसी अनुरूप समापन पर सामूहिक भजन कीर्तन के साथ इस अवसर को अच्छे रूप में मनाकर किया गया।
शाखा अध्यक्ष विनय गोस्वामी ने कहा कि संगीत दुखी मन को सुकून और शान्ति प्रदान कर नई चेतना का संचार करता है और माह का समापन भी ऐसे संगीतपरक सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया जा रहा है।
संस्था सचिव दीपक अग्रवाल ने संस्कृति माह की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि किस दिन कौन सा कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर बाल कलाकार कौशिकी दुबे, राधा शर्मा, कविता चौधरी ने भजन एवं सचिन बृजवासी ने संगत कलाकारों गोपाल दुबे, श्याम सखा, राम के साथ भक्ति संगीत और सुगम संगीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर गोपाल चतुर्वेदी, डॉ राधाकांत शर्मा, पुनीत शुक्ला, विनीत अग्रवाल, अंशुल बजाज, प्रणव गोस्वामी, माधव अग्रवाल, देवेन्द्र अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, पूर्णेन्दु गोस्वामी आदि उपस्थित रहे। कोषाध्यक्ष विमल अग्रवाल ने आभार जताया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments