Friday, September 13, 2024
Homeन्यूज़चौमुहां में बन रहे 18 आंगनबाड़ी केद्रों में से एक का हुआ...

चौमुहां में बन रहे 18 आंगनबाड़ी केद्रों में से एक का हुआ उद्घाटन

चौमुहां। विकास खंड की ग्राम पंचायत पाली में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पंडित राजाराम शर्मा एवं बीडीओ देवेंद्र पाल सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। पंडित राजाराम शर्मा ने बताया कि चौमुहां ब्लॉक की ग्राम पंचायत पाली में 11 लाख 84 हजार की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया गया है। ब्लॉक प्रमुख जमुना देवी के कार्यकाल में चौमुहां ब्लॉक की प्रत्येक ग्राम पंचायत में तेजी के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं। बीडीओ देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद मथुरा के 144 आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन किया है। चौमुहां ब्लॉक की ग्राम पंचायत पाली में बने आंगनबाड़ी केंद्र का भी आज उद्घाटन हुआ है। ब्लॉक में 18 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाने प्रस्तावित है। 17 आंगनबाड़ी केंद्र अभी निर्माणाधीन है। कार्य पूर्ण होने पर उनका भी जल्द उद्घाटन किया जाएगा। बाल विकास परियोजना अधिकारी वंदना शर्मा ने बताया कि नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र पर बिजली, शौचालय, पीने के लिए मीठा पानी, एवं बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था कराई गई है। इस अवसर पर प्रधान बदन सिंह,प्रधान प्रतिनिधि कन्हैया, पूर्व जिलापंचायत सदस्य राकेश कुमार, छीतर सिंह एवं आंगनबाड़ी सोना देवी, सरोज रानी,संतोष राजपूत मौजूद रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments