वृंदावन। हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की छात्राओं ने बाबू दाऊ दयाल एडवोकेट सरस्वती विद्या मंदिर में प्रांतीय स्तर की वैदिक गणित प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की। इस प्रतियोगिता में 11 जनपदों के 47 विद्यालय के 240 छात्राओं ने प्रतिभागिता की।
प्रधानाचार्य डॉ अंजू सूद ने बताया कि तरुण वर्ग गणित मॉडल में खुशी चौधरी, तरुण वर्ग पत्रवाचन में नित्या गर्ग, गणित प्रदर्श बाल वर्ग में सृष्टि व ओजस्वी प्रथम स्थान पर रही। किशोर वर्ग गणित प्रदर्श में अनन्या शर्मा, हंसिका द्वितीय स्थान पर रहीं।
विजयी प्रतिभागी क्षेत्रीय स्तर की वैदिक गणित मेला प्रतियोगिता में पंतनगर, उत्तराखंड में 04 अक्टूबर से 06 अक्टूबर तक प्रतिभागिता करेंगे। छात्राओं की सफलता में विद्यालय के गणित आचार्य कृष्णकुमार तिवारी, श्याम सुंदर शर्मा, अपर्णा श्रीवास्तव, डिंपल अग्रवाल, अभिमन्यु सामंत ,आशीष शर्मा, रवि कांत गौतम का निर्देशन रहा।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति से पद्मनाभ गोस्वामी, बाँके बिहारी शर्मा, विश्वनाथ अग्रवाल, रेखा माहेश्वरी, उमेश चंद शर्मा, मंयक मृणाल महेश अग्रवाल आदि ने विजयी छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएँ दी एवं आगामी प्रतियोगिताओं के लिए विजयश्री का आशीर्वाद दिया।
प्रांतीय स्तर की वैदिक गणित मेला प्रतियोगिता में लहराया धानुका विद्यालय का परचम
RELATED ARTICLES
- Advertisment -