Wednesday, September 17, 2025
Homeशिक्षा जगतवीपीएस में बच्चों ने लिया स्वच्छता का संकल्प

वीपीएस में बच्चों ने लिया स्वच्छता का संकल्प

  • महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम
  • बच्चों ने दीं एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति

वृंदावन। वृंदावन पब्लिक स्कूल व वृंदावन नर्सरी स्कूल में मंगलवार को गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कक्षा तृतीय से पंचम तक के बच्चों ने प्रार्थना सभा में गांधीजी के भजन रघुपति राघव राजा राम… का गायन किया। कक्षा पी.जी. व एल.के.जी. के बच्चों ने गांधी जी के आदर्शों पर चलने वाले तीन बंदरों की भूमिका प्रस्तुत की। साथ ही बच्चों ने स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित एक लघु नाटिका प्रस्तुत की, जिसमें बच्चों ने स्वच्छता के सभी पहलुओं को बखूबी दर्शाया। विद्यालय की निदेशक निधि शर्मा ने बच्चों को बताया कि हमारा भारत स्वच्छ होना चाहिए और भारत तभी स्वच्छ होगा जब हम अपने आसपास सफाई रखेंगे। प्रधानाचार्य कृति शर्मा द्वारा बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। स्कूल के सभी बच्चों, गुरुजनों तथा कर्मचारियों ने भारत को स्वच्छ रखने की शपथ ली। इस अवसर पर सपना शर्मा श्वेका स्वेका राज, शालू शर्मा, अंजना शर्मा ,रितु शर्मा, विष्णु प्रिया शर्मा, शिवानी गोयल, जागृति शर्मा, उमा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments