Tuesday, November 5, 2024
Homeडिवाइन (आध्यात्म की ओर)श्रद्धालुओं को भगवद स्वरूप मान कर करें सेवा : रमेश बाबा

श्रद्धालुओं को भगवद स्वरूप मान कर करें सेवा : रमेश बाबा

  • माताजी गौशाला श्रद्धालुओं को देगी भोजन प्रसाद

रिपोर्ट राघव शर्मा

बरसाना। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए जन सुविधा केंद्र एवं अतिथि विश्राम गृह में माताजी गौशाला मान मंदिर द्वारा श्री राधा रानी रसोई प्रारम्भ की गयी हैं, जिसका उद्घाटन संत रमेश बाबा और राजेंद्र दास महाराज यात्रियों को प्रसाद बाँट कर किया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 14 फरवरी 2021 को 4 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से तैयार किए गए यात्री जनसुविधा केंद्र एवं विश्राम स्थल का लोकार्पण किया गया था। साढ़े तीन साल बाद अब इस भवन में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा और प्रसाद देने के उद्देश्य मान मंदिर सेवा संस्थान के प्रकल्प माताजी गौशाला द्वारा श्री राधारानी निशुल्क रसोई का उद्घाटन पद्मश्री प्राप्त संत रमेश बाबा और अग्र – मलूक पीठाधीश्वर डॉ राजेंद्र दास महाराज द्वारा संयुक्त रूप से श्रीजी की पूजा अर्चना और प्रसाद वितरित करके किया गया। इस मौके पर माताजी गौशाला के संचालक ब्रजशरण महाराज ने सभी अतिथियों का दुशाला ओढ़ा कर स्वागत किया।
उद्घाटन के अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक चित्र विचित्र महाराज,, विनोद बाबा के शिष्य पंडित बाबा, भजन गायिका पूर्णिमा यादव, नंदगांव के रमेश चंद्र गोस्वामी, प्रयाग से आये पीयूष पाण्डेय, नृसिंह बाबा, भक्त शरण महाराज, बरसाना थाना प्रभारी अरविन्द निर्वाल, पीतम प्रधान, गोकुलेश कटारा, सुनील सिंह, दूधनाथ यादव, कुंजबिहारी पाण्डेय, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments