Tuesday, November 5, 2024
Homeशिक्षा जगतजीएलए के छात्रों ने आइआइटी बीएचयू में 5 गोल्ड सहित 18 मेड़लों...

जीएलए के छात्रों ने आइआइटी बीएचयू में 5 गोल्ड सहित 18 मेड़लों पर किया कब्जा

  • एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, ताइक्वांडो, पावरलिफ्टिंग में जीएलए विश्वविद्यालय बना चैंपियन

मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के विद्यार्थियों ने अपने हुनर से दूसरी जमीं पर वो कमाल दिखाया कि दूसरे संस्थानों से आये विद्यार्थी भी देखते ही रह गए। एथलेटिक्स बैडमिंटन, बास्केटबॉल, ताइक्वांडो और पावरलिफि्ंटग में जीएलए के छात्रों ने 5 गोल्ड, 8 रजत और 6 कांस्य मेडल पर कब्जा किया।

आईआईटी बीएचयू वाराणसी में ऑल इंडिया नेशनल गेम्स फैस्ट का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 42 उच्च कोटि के आइआइटी, ट्रिपल आईटी, आइआइएम संस्थानों ने प्रतिभाग किया। एथलेटिक्स कोच भूपेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि एथलेटिक्स स्पर्धा में अरमान उपाध्याय ने गोला फेंक में स्वर्ण, हैमर थ्रो में रजत, डिस्कस थ्रो में रजत पदक पर कब्जा किया। रिशांक शर्मा ने 100 मीटर में स्वर्ण, 4 बाई 400 में कांस्य पदक, गोपाल अधाना ने 5000 मीटर में स्वर्ण, 1500 मीटर में रजत, 4 बाई 400 में कांस्य पदक, गौतम ने जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक, भूपेश शर्मा ने 100 मीटर में कांस्य पदक, पारस खरव ने 4 बाई 400 में कांस्य पदक, सृष्टि ने डिस्कस थ्रो में रजत पदक, स्नेहा ने 100 मीटर में कांस्य पदक इस तरह एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कुल 11 पदक जीतकर एथलेटिक्स के ऑल ओवर चैंपियनशिप में बेहतर स्थान पर रहे। वहीं पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के छात्र भारत सिंह ने 74 किग्रा भार वर्ग में सबसे ज्यादा वजन उठाकर बेस्ट प्लेयर का अवार्ड के साथ साथ स्वर्ण अपने नाम किया और हर्षवर्धन शुक्ला ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

बैडमिंटन कोच अमित शर्मा ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता में बहुत रोमांचित मुकाबले हुए, जिसमें प्रशांत भदोरिया, आदित्य बघेल, कृष्ण मोहन गुप्ता, वेदांत शर्मा और आदित्य सिंह की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल हासिल किया।

बास्केटबॉल कोच आशीष कुमार राय ने बताया कि बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राहुल कश्यप, आलोक राय, अजय कुमार, हर्ष गुलाटी, ऐश्वर्या शुक्ला, आर्य हसन भाटी, शिवांश त्रिपाठी, देव चौधरी, कौतुक पांडे और अमित की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
कराटे कोच हरिओम शुक्ला ने बताया कि ताइक्वांडो में अभिनव कुमार गौतम ने रजत, भुवनेश सिंह भदोरिया ने कांस्य और आदित्य राजपूत कांस्य पदक जीते। इस अवसर प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी-मेडल, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

विश्वविद्यालय पहुंचने पर सभी विजेता खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। उपहार स्वरूप बैग, किट के साथ-साथ आवश्यक वस्तुएं भेंट की।

विद्यार्थी खिलाड़ियों द्वारा मेडल जीतने पर बधाई देते हुए प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, कुलसचिव अशोक कुमार सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर हिमांशु शर्मा ने कहा कि जीएलए के विशाल खेल मैदान और खेल विभाग में खेल से संबंधित उपयुक्त संसाधन विद्यार्थियों को काफी संख्या में मिले मेडल इस बात का सबूत हैं कि किस प्रकार विद्यार्थियों को खेल के प्रति जागरूक और तैयारियां कराई जाती हैं।
स्पोर्ट्स इवेंट कोऑर्डिनेटर एंडरे बेंजामिन ने सभी खिलाड़ियों को आगे और अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया

इस अवसर पर जेपी सिंह, बृज बिहारी सिंह, आकाश कुमार, दीपक उपाध्याय, राहुल उपाध्याय, आशीष कुमार राय, श्याम नारायण राय, शैलेश शर्मा, ऋतु जाट, मनु आर्य, सौरभ गुप्ता आदि ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments