Sunday, December 8, 2024
Homeडिवाइन (आध्यात्म की ओर)चिंता हरण की शरण में पहुंची राधा रानी ब्रज यात्रा

चिंता हरण की शरण में पहुंची राधा रानी ब्रज यात्रा

  • दाऊ दादा की नगरी में ब्रज यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

रिपोर्ट राघव शर्मा

बरसाना बलदेव। राधारानी ब्रज यात्रा में यात्रियों को बलदेव – बरसाना के पारस्परिक प्रेम का अनूठा दृश्य देखने को मिला। ब्रज भूमि जैसा सौंदर्य संसार में कहीं भी देखने को नहीं मिलता। बलदेव से चलकर बसइ यात्रा पहुँची तो वहाँ भी हर यात्री को चाय दूध छाछ हलुआ रोटी सब्ज़ी गुड पकौड़ी आदि विविध व्यंजनों से छका दिया । इस अवसर पर मान मंदिर सेवा संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष राधाकान्त शास्त्री ने कहा कि ब्रजवासी अखिल कोटि ब्रह्मांड नायक परम परमात्मा को भी तृप्त करने वाले हैं इनके जैसा उदार सृष्टि में कोई नहीं है । बसइ से हरदशा ऋण मोचन पर ऋण मुक्त हो पहुँची भगवान भोले नाथ की शरण में । हर व्यक्ति किसी न किसी चिंता का शिकार होता है और भोले बाबा सबकी चिंता का हरण करने वाले हैं । उन्हीं भोले नाथ की यात्रियों ने पूजा अर्चना कर रुद्राभिषेक पूजा के साथ अपनी मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना की ।कल यात्रा रावल पड़ाव डालेगी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments