Sunday, December 8, 2024
Homeन्यूज़खेलराज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों के अनोखे दाव पेचों ने किया हैरान

राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों के अनोखे दाव पेचों ने किया हैरान

मथुरा । नगर में आयोजित प्रदेश स्तरीय महिला एवं पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा । स्थानीय एवं प्रदेश के दिग्गज पहलवानों ने कुश्तियों के दौरान अपने परिश्रम,दमखम का जोरदार प्रदर्शन किया।
कुश्ती संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल किशोर वार्ष्णेय ने बताया कि 3 दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान महिलाओं एवं पुरुषों की अनेक कुश्तियों हुई जिसमें की अपनी विशेष तैयारियों के साथ खिलाड़ियों ने बहुत उम्दा प्रदर्शन किया । आयोजन में नगर के प्रतिष्ठित लोगो ने पहुंचकर पहलवानों का उत्साह वर्धन किया। कुश्तियों को देखने प्रतियोगिता में भाग ना लेने वाले नगर के खिलाड़ियों और जनता जनार्दन ने बड़े उत्साह के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित होकर पहलवानों का उत्साह वर्धन किया।
प्रतियोगिता के दौरान अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार किशन चतुर्वेदी ने कहा ब्रिज में कुश्ती की परम्परा आदि काल से है। यहां के पहलवान श्री कृष्ण के बड़े भाई दाऊजी को अपना आराध्य मानते है और उन्हीं की आस्था के अनुरूप पहलवानी का प्रशिक्षण लेते है। दाऊजी का आशीर्वाद ब्रिज के पहलवानों पर हमेशा बना रहता है।इस कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी पहलवानों को जो जीते है या हारे है बधाई देता हु और हारने वाले पहलवानों को विशेष रूप से कहना चाहता हु कि बिना हारे आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त नहीं होता वे निरंतर अभ्याश करे एक दिन उनकी जीत भी सुनिश्चित है।
ठा.आर के सिंह यदुवंशी पूर्व पहलवान ने खिलाड़ियों को कुश्ती के लिए बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारे लिए ये गर्व की बात है कि कुश्ती जैसे प्राचीन खेल में आप लोगों की इतनी रुचि है। में चाहता हूं आप अपने दम खम से देश की नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीत हासिल कर भारत का नाम ऊंचा करे ।
विगत 3 दिन से चल रहे महिला व पुरुष कुश्ती चैम्पियनशिप के समापन समारोह में आज मुख्यातिथि तेजवंत जैन ( एमएम बिल्डर्स ) कार्यक्रम अध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष कमल किशोर वार्ष्णेय, उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के महासचिव सुरेश उपाध्याय,भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय ,भाजपा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी, महासचिव जनार्दन पहलवान, जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा,किशन चतुर्वेदी ( वरिष्ठ पत्रकार ) ठा.आर के सिंह यदुवंशी,देवेंद्र पहलवान,शिवाले पहलवान,ललित मोहन शर्मा,हरेकृष्ण भदौरिया, रामनिवास पहलवान,प्रसून जैन व प्रियांक पंडित,ध्रुव वार्ष्णेय, लाला पहलवान,अन्नू वैध,दीपक बडगुजर, सौरभ जैन,विनय शर्मा,कुलदीप गुर्जर,ब्रजमोहन सिंह,पूर्वांचल केसरी तेजबहादुर, दल्लन आजमगढ़, मयंकप्रताप सिंह,धर्म सिंह,भगवान सिंह,मोहन श्याम गुर्जर,सोनू पहलवान,निहाल सिंह, ओंकार सिसोदिया,कुमरपाल, हरदयाल एवं अन्य कुश्ती संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments