Sunday, December 8, 2024
Homeडिवाइन (आध्यात्म की ओर)ब्रज विकास पर विशेष ध्यान दे राजस्थान सरकार :-रमेश बाबा

ब्रज विकास पर विशेष ध्यान दे राजस्थान सरकार :-रमेश बाबा

रिपोर्ट राघव शर्मा

बरसाना श्री राधा रानी ब्रज यात्रा के 31 वे दिन यात्रा में सम्मिलित हुए ब्रज के परम विरक्त संत पद्म श्री रमेश बाबा ने यात्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रज भूमि हम सभी का प्राण है ।ब्रज की सेवा साक्षात राधा माधव की ही सेवा है ।हमने ब्रज के दिव्य पर्वत ,सरोवर व वनों के संरक्षण संवर्धन की सेवा में संपूर्ण जीवन लगा दिया ।अगले कुछ दिन हमारी यात्रा राजस्थान के ब्रज क्षेत्र में रहेगी ।यहाँ से राजस्थान सरकार से भी अपेक्षा करते हैं कि ब्रज के सजाने संवारने पर विशेष ध्यान दे ।
आज यात्रा गो दृष्टि वन (गोहाना) ,बूढ़े बद्री,खो होते हुए आदि बद्री पहुँची। खो में पर्याप्त स्थान नहीं मिल पाने के कारण आज का पड़ाव भी आदि बद्री में ही रखना पड़ा । कल यात्रा आदि बद्री के समस्त पर्वतों ,गंगोत्री यमुनोत्री आदि लीला स्थलों का दर्शन करेंगे ।यात्रा में बाबानृसिंह दास ब्रजदास ब्रज शरण दास नील मणि दास राधा कान्त शास्त्री आदि प्रमुख जन थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments