Friday, May 2, 2025
Homeशिक्षा जगतवीपीएस के छात्र जी एल ए के 'सृजन- 2024' में उत्कृष्ट प्रदर्शन...

वीपीएस के छात्र जी एल ए के ‘सृजन- 2024’ में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हुए सम्मानित

वृंदावन। छात्रों के चहुंमुखी विकास की प्रक्रिया में सदैव कृतसंकल्पित व तत्पर वृंदावन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपनी प्रतिभा हुनर व योग्यता का परचम लहराकर कई पदकों व स्मृति चिन्ह पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। गौरतलब है कि जीएलए विश्वविद्यालय में प्रतिवर्ष ‘सृजन’ नामक अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन होता है। जिसमें वृंदावन पब्लिक स्कूल के छात्र प्रतिभाग करते हैं व अधिकतम सम्मानों पर अपनी उत्कृष्टता सिद्ध करते हैं। इस वर्ष सृजन- 2024 में विद्यालय द्वारा नुक्कड़ नाटक, जिज्ञासा, आलाप , मुद्रा, मंथन, संवाद, क्रीड़ा, कलाकृति आदि विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों ने अपनी श्रेष्ठता साबित कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
जिसमें आलाप समूह गान में प्रथम स्थान व एकल गान में प्रथम रनर अप की ट्रॉफी अपने नाम की। सरगम क्लब से संगीत विभाग की संयोजिका अंजना शर्मा के निर्देशन में आनंद सोनी ने एकल गान में यह सम्मान प्राप्त किया तथा मोहन, शिव, हर्ष, भव्य, जतिन, हिमांशु ने समूह गान में अपनी श्रेष्ठ गायकी से निर्णायकों को रिझाया। वहीं क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत कराटे में जाह्नवी शर्मा ने प्रथम, कुश शर्मा, कुणाल गौतम व रितिक राठौर ने द्वितीय तथा रितु तिवारी, अर्पित बघेल व अनेका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नटराज क्लब से निधि गोर व सर्वदा वर्मा के निर्देशन में मुद्रा प्रतियोगिता अंतर्गत आशी अग्रवाल ने अर्धनारीश्वर का प्रतिरूप ले शिव व पार्वती के तांडव नृत्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी दर्शकों व निर्णायकों की तालियां बटोरीं। साथ ही दुर्गेश ने इस नृत्य में सराहनीय भूमिका निभाई व प्रथम स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य में राजस्थानी लोकगीत कालबेलिया की उत्कृष्टतम प्रस्तुति देकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें कृति पाठक, श्वेता सिंह, शेरल अग्रवाल, श्वेता सिंह, नंदिनी वर्मा, प्रीति गोला, सृष्टि दास, नंदिनी विश्वास, श्रद्धा अग्रवाल, कामिनी सैनी वैष्णवी शर्मा व दिव्यांशु ने बहुत ही तालबद्ध नृत्य कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। समूह नृत्य में पायल सैनी का निर्देशन भी प्रशंसनीय था। इसी क्रम में मंथन नामक पीपीटी प्रेजेंटेशन में एकता अग्रवाल रित्त्विक अग्रवाल के निर्देशन में ई- शॉपिंग और रिटेलिंग खरीरदारी विषय को लेकर प्रेजेंटेशन तैयार किया गया। जिसमें इन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में गौरांग, आयुष्मान दास, भूमि गुप्ता, शानवी कुलश्रेष्ठ ने शानदार प्रस्तुति दी व शुभम अग्रवाल व गौरांग का योगदान विशेष सराहनीय रहा।
वही’ जिज्ञासा’ विज्ञान प्रोजेक्ट में प्रशांत शर्मा के निर्देशन में’ ब्लाइंड शूज ‘मॉडल को प्रथम स्थान मिला जिसमें खुशी, सुमित, जय ने स्वर्ण पदक हासिल किया। अपने इस मॉडल में छात्रों ने नेत्रहीन व्यक्तियों के जीवन में आने वाले कठिनाई को दूर करने हेतु एक ऐसे शूज का निर्माण किया। जिससे कहीं टकराने पर अलार्म बजने पर अपने जीवन को सुरक्षा प्रदान कर सकें।
संवाद प्रतियोगिता अंतर्गत अंग्रेजी विभाग के निर्देशन में सीमा पहुंच रिचा दुबे दिव्या शर्मा व शुभम चौरसिया के निर्देशन में समूह परिचर्या राउंड में कृतिर अग्रवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
छात्रों की अद्वितीय सफलता पर विद्यालय की प्राचार्या कृति शर्मा ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने छात्रों और उनके मेंटर्स के प्रयासों की भूरि- भूरि प्रशंसा की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments