- ग्राम पंचायत किशनपुर का मामला
- योगीराज में नहीं भ्रष्टाचारियों को खौफ
मथुरा, ग्राम पंचायत किशनपुर खंड विकास अधिकारी बलदेव के विरुद्ध नंदकिशोर पाराशर पुत्र श्री कैलाश बाबू निवासी गांव किशनपुर तहसील महावन जिला मथुरा द्वारा शिकायती पत्र 3.1.2024 को जिलाधिकारी को दिया गया था जिसके बाद से इस संबंध में जिलाधिकारी के आदेश पर जिला प्रोवेशन अधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया गया तथा जांच में तकनीकी सहयोग हेतु अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग विकासखंड फरह को अधिकृत किया गया जिला अधिकारी की आदेश के बाद उक्त समिति द्वारा जांच पड़ताल की गई जिसमें जांच पड़ताल में पाया गया कि श्रीमती शीला देवी प्रधान ग्राम पंचायत किशनपुर द्वारा ग्राम पंचायत में लगे हेड पंप की री बोर में भारी अनियमितता की गई है जिसका कोई बिल वाउचर ग्राम प्रधान द्वारा जांच समिति को नहीं दिया गया इसके साथ ही बताया जाता है कि ग्राम प्रधान के देवर श्री भगवान को ₹7000 का भुगतान किया गया वहीं बताते चले की जांच में पाया गया कि गांव में दुष्यंत पाराशर पुत्र श्री जानकी पाराशर शहीद स्थल पर हेड पंप लगा है ग्रामीणों ने बताया कि शहीद स्थल पर जो हेड पंप लगाया गया है वह निजी खर्चे पर लगा है, वहीं शहीद स्थल से कुछ आगे चलकर शिव मंदिर के अंदर भी एक नल लगा होना बताया गया जबकि भौतिक सत्यापन के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि यह निजी मंदिर है मौके पर कोई नया या पुराना नल नहीं पाया गया पुजारी के द्वारा बताया कि इसमें समरसेबल लगा है तथा इस हेतु भी ₹5161 रुपए का भुगतान किया गया, जिस के दुरुपयोग और अपव्यय के लिए ग्राम प्रधान एवं सचिव संयुक्त रूप से दोषी पाए गए हैं इसी के साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव को 2,52,665 रुपए के सरकारी धन के दुरुपयोग का दोषी पाया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान एवं सचिव को नोटिस जारी किया है तथा ग्राम प्रधान के लिए कहा गया है कि भारी अनियमितता पाए जाने के साथ ही क्यों ना आपको पद से मुक्त कर दिया जाए तथा 3 सदस्यीय समिति गठित कर दी जाए इसके साथ ही प्रशासनिक जांच में पंचायत सचिव को भी दोषी माना गया है जिला अधिकारी द्वारा 15 दिन का नोटिस जवाब देने के लिए दिया गया, जो कि अब समाप्त हो गया है अन्यथा की दृष्टि में जिला प्रशासन द्वारा ग्राम प्रधान के अधिकार सीज करने की कार्रवाई की जाएगी जिलाधिकारी द्वारा यह प्रतिलिपि मुख्य विकास अधिकारी उप जिलाधिकारी महावन एवं जिला पंचायत राज अधिकारी मथुरा सहित खंड विकास अधिकारी बलदेव को भी सौंप गई है तथा इसकी एक प्रतिलिपि ग्राम प्रधान श्रीमती शीला देवी तथा सहायक विकास अधिकारी बलदेव को दी गई है।