Thursday, September 18, 2025
Homeन्यूज़ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य अति शीघ्र पूरा करें ग्राम...

ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य अति शीघ्र पूरा करें ग्राम पंचायतें – मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना

मथुरा कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा बैठक की गई ।
बैठक में व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण, ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों के सत्यापन उपरांत उनको धनराशि भेजना, तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य अति शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए । उन्होंने कहा कि जिन पंचायत में पंचायत सहायक नहीं है संबंधित एडीओ पंचायत और बीडीओ रिक्त पदों की सूचना तत्काल जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को प्रेषित करें ,सभी रिक्त पंचायत पर पंचायत सहायकों की भर्ती की प्रक्रिया जनवरी माह में पूरा किया जाना प्रस्तावित है।
सभी ग्राम प्रधान एवं सचिव माह नवंबर एवं दिसंबर का केयरटेकर, एवं पंचायत सहायक के लंबित मानदेय भुगतानों को पूरा करें। सभी पंचायत सहायक प्रतिमाह 100 दिन की सेवा अनिवार्य रूप से पंचायत सचिवालय को दे।
सीडीओ ने निर्देश दिए की जिन ग्राम पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु जमीन उपलब्ध नहीं हो पाई है अग्रिम तीन दिवस में नायब तहसीलदार ,एडीओ, सचिव और प्रधान की टीम लेखपाल की उपस्थिति में ग्राम पंचायत में जमीन तलाश कर पैमाइश करेंगी, जिससे अति शीघ्र निर्माण कार्यों को पूरा कराया जा सके।
बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य ट्रेजरी ऑफिसर, जिला सूचना अधिकारी, जिला समन्वयक पवन चौधरी, मनोज उपाध्याय, शेखर वर्मा एवं ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments