Tuesday, March 25, 2025
Homeशिक्षा जगतटैग 2024 टीचर्स अवार्ड मेंवी. पी. एस ने लहराया परचम

टैग 2024 टीचर्स अवार्ड मेंवी. पी. एस ने लहराया परचम

  • मेकिंग अ डिफरेंस : स्पोर्ट्स क्षेत्र में वी. पी. एस की शिवानी वर्मा ने जीता प्रथम स्थान, 15 हज़ार नगद पुरुस्कार

वृंदावन। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट और समर्पण का महत्व केवल छात्र के भविष्य के निर्माण तक ही सीमित नहीं है बल्कि समाज और राष्ट्र के विकास के आधार हैं शिक्षक। इसी क्रम में गोरखपुर में आयोजित टीचर्स अवार्ड गोरखपुर में वृंदावन पब्लिक स्कूल के शिक्षकों को मरियन फाउंडेशन द्वारा आयोजित टीचर्स अवार्ड गोरखपुर उत्तर प्रदेश 2024 में एडमिनिस्ट्रेशन और स्पोर्ट्स श्रेणी में मेकिंग द डिफरेंस के तहत श्रेष्ठ तीन फाइनलिस्ट के रूप में चुना गया। इस उपलब्धि में स्कूल की प्रधानाचार्य कृति शर्मा को मेकिंग द डिफरेंस एडमिनिस्ट्रेशन श्रेणी में टॉप 3 में स्थान प्राप्त होने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

वहीं खेल जगत : मेकिंग द डिफरेंस श्रेणी में मिस शिवानी वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 15000 रुपए नगद पुरस्कार जीता। उन्हें संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी एवं नगद पुरुस्कार प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि इस समारोह में 65+ विद्यालयों ने इसमें प्रतिभाग किया था यह सम्मान वीपीएस के शिक्षकों की कड़ी मेहनत, उत्कृष्टता और समर्पण का प्रमाण है। जो इस बात को चरितार्थ करता है कि वृंदावन पब्लिक स्कूल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु प्रतिबद्ध है। इस कार्यक्रम का आयोजन सेंट पॉल स्कूल गोरखपुर में किया गया।
विद्यालय के निदेशक शिक्षाविद डॉक्टर ओम जी ने वी. पी. एस के शिक्षकों व समस्त टीम को इस शानदार गौरवशाली उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी और इस अद्भुत यात्रा का हिस्सा बनने वाले शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वी पी एस शिक्षा के क्षेत्र में इसी तरह उत्कृष्टता की ओर हमेशा आगे बढ़ता रहे। इस गौरवमयी उपलब्धि के बाद समस्त वीपीएस परिवार में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी जिसे एक दूसरे को मिठाई खिलाकर उन्होंने साझा किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments