Thursday, May 1, 2025
HomeUncategorizedवीपीएस में मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस

वीपीएस में मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस

वृंदावन। धौरेरा स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। जिसमें बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाव रखते हुए निरोगी रहने के लिए जागरूक किया गया। साथी बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।
विद्यालय के निदेशक डॉ ओम जी ने कहा कि निरोगी काया के लिए मनुष्य का स्वस्थ होना सबसे बड़ा उपहार है। शरीर के लिए स्वास्थ्य का महत्व वैसा ही है जैसे दीपक के लिए तेल। जो अपने शरीर की देखभाल नहीं करता, वह अपनी आत्मा की देखभाल नहीं कर सकता। आरोग्य ही जीवन की सच्ची संपत्ति है।

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत संगीत विभाग द्वारा समूह गान ‘जागो भारत के लोगों जागो’ गीत से हुआ। तत्पश्चात स्वास्थ्य संबंधी विचार और विशेष प्रस्तुति ने सभी को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम में कक्षा 11 के छात्रों द्वारा एक लघु नाटक की प्रस्तुति दी गई जिसका उद्देश्य स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मस्तिष्क के द्वारा जीवन को सफल बनाना था। इसमें देवांश सिंह, खुशी अग्रवाल, राधिका तिवारी, नंदिनी वर्मा, तत्व मृदुल, जानवी सोनी आदि ने अपने अभिनय से सबकी तालियां बटोरीं। इस मौके पर सीमा पाहुजा, मुस्कान वर्मा, दिनेश प्यारेकुल, हेमलता वर्मा, स्वेका राज, जूही मिश्रा, प्रिया अग्रवाल, निधि गौर, अंजना शर्मा, वंदना कौशिक, नेहा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments