Monday, December 22, 2025
HomeUncategorizedहनुमान प्रसाद धानुका विद्यालय के संरक्षक मदन मोहन धानुका को दी श्रद्धांजलि

हनुमान प्रसाद धानुका विद्यालय के संरक्षक मदन मोहन धानुका को दी श्रद्धांजलि

वृंदावन। हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर विद्यालय के संरक्षक मदन मोहन धानुका के आकस्मिक निधन पर विद्यालय परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सभा में दिवंगत मदन मोहन धानुका की आत्मा की शांति के लिए पुष्पार्चन व प्रार्थना के साथ की गई।विद्यालय के प्रमुख पद्मनाभ गोस्वामी ने उनके जीवन, कार्यों और योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हनुमान प्रसाद धानुका परमेश्वरी देवी धानुका व श्याम सुंदर धानुका इन तीनों विद्यालयों के संस्थापक के रूप में मदन मोहन धानुका का साथ व सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। बालिकाओं की शिक्षा के लिए सदैव उत्साह के साथ योगदान दिया।विद्यालय की विषम परिस्थितियों में भी आपका सहयोग ऊर्जा का संचार करता रहा आपका जाना तीनों धानुका विद्यालयों के लिए अपूरणीय क्षति है।विद्यालय की प्रधानाचार्य ने अपने श्रद्धांजलि संदेश में कहा कि श्री मदन मोहन धानुका जी का विद्यालय के प्रति समर्पण व सेवा भावना सदैव प्रेरणास्रोत रहेगी। उन्होंने विद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
विद्यालय के अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी उनके सादगीपूर्ण जीवन, अनुशासनप्रियता और समाजसेवा के प्रति उनकी निष्ठा को याद किया। संगीताचार्य ने श्रद्धांजलि गीत प्रस्तुत कर दिवंगत आत्मा को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा का संचालन विद्यालय के आचार्य कृष्ण कुमार तिवारी के द्वारा किया गया। सभा का समापन दो मिनट मौन व कल्याण मंत्र के साथ हुआ।

सभा में उच्च शिक्षण संस्थान विद्या भारती के उपाध्यक्ष प्रकाश, मयंक धानुका सुपुत्र स्वर्गीय मदन मोहन धानुका, राजकुमारी धानुका, हनुमान प्रसाद धानुका विद्यालय के प्रबंधक पद्मनाभ गोस्वामी, परमेश्वरी देवी धानुका विद्यालय के प्रबंधक शिवेन्द्र गौतम, चंद्र प्रकाश द्विवेदी, विश्वनाथ गुप्ता, कमल खंडेलवाल, अशोक अग्रवाल, सोहन झा, बांके बिहारी शर्मा, डॉ अंजू सूद, विपिन शर्मा एवं विजयलक्ष्मी समेत सभी विद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments