संस्कृति विवि में जूनियर्स ने सीनियर को दी भावभीनी विदाई

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के संतोष मैमोरियल हाल में “अलविदा नहीं फेयरवेल पार्टी” का भव्य आयोजन किय। इस अनूठी पार्टी में विवि से अपनी पढ़ाई पूरी कर जा रहे विद्यार्थियों को विवि के संबंधित शिक्षकों और जूनियर विद्यार्थियों ने भावभीनी विदाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। साथी विद्यार्थियों ने उनके साथ बिताए हुए पलों की याद दिलाकर माहौल को भावुक कर दिया। इस दौरान गीत और संगीत की दिल को छूने वाली प्रस्तुतियों ने जमकर तालियां बटोरीं। ये कोई साधारण शाम नहीं थी, यह एक यादगार एहसास था, जहां दोस्ती, संस्कृति, मस्ती और भावनाओं का खूबसूरत संगम हुआ।
इस भावपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कृति विवि के कुलपति डा. सचिन गुप्ता और सीईओ डा.मीनाक्षी शर्मा ने मां सरस्वती की वंदना के मध्य दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केंद्र बना संस्कृति विवि के कुलाधिपति डा.सचिन गुप्ता द्वारा गाया गाना। उन्होंने जैसे ही, “अभी ना जाओ छोड़ कर” लोकप्रिय गीत गाना शुरू किया सारा हाल विद्यार्थियों की तालियों से गूंज उठा। उन्होंने अपने कालेज के दिनों की याद करते हुए अनेक संस्मरण सुनाए। साथ ही विद्यार्थियों को हमेशा बड़ा सपना देखने का मंत्र भी दिया। सीईओ डा. मीनाक्षी शर्मा ने जीवन की नई शुरुआत के लिए छात्रों को न केवल शुभकामनाएं दीं, बल्कि अपने प्रेरणादायक शब्दों से उन्हें खुद पर विश्वास करने का संदेश भी दिया।
संगीत भरे कार्यक्रम की शुरुआत हुई एंकर के द्वारा प्रस्तुत शेर से। तुरंत बाद स्टेज पर धमाकेदार एंट्री हुई जूनियर्स के हाई-वोल्टेज डांस परफॉर्मेंस हवा-हवाई डांस से, जिसने सबका दिल जीत लिया। छात्रों ने अपनी ऊर्जा और प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एक यादगार शुरुआत की। इस डांस परफॉर्मेंस ने पार्टी के माहौल को और भी जीवंत बना दिया। छात्रा परी मित्रा ने राजस्थानी लोकनृत्य के माध्यम से भारतीय संस्कृति की झलक पेश की। हर किसी ने तालियों से इस प्रस्तुति का स्वागत किया। माहौल में जोश इस कदर था कि ऑडिटोरियम की हर दीवार धड़कनों के साथ झूमती महसूस हुई। यूनिवर्सिटी के स्टार सिंगर अश्मित ने “तेरा यार हूँ मैं” जैसे इमोशनल गाने से सीनियर्स की आंखों में नमी और दिलों में दोस्ती की मिठास घोल दी। इस “अलविदा नहीं फेयरवेल पार्टी” में “गेस द सॉन्ग” खेल का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस खेल में प्रतिभागियों को गीत की कुछ पंक्तियों या धुन को पहचानना होता है और सही उत्तर देने वाले को पुरस्कृत किया जाता है। सभी ने इस खेल का भरपूर आनंद लिया। इस मज़ेदार गेम से सीनियर्स को “आख़िरी बार जीतने” का मौका मिला, जिसे सभी ने पूरे उत्साह से खेला।
थोड़ी ही देर में मंच पर संस्कृति एफएम 91.2 के आरजे जय की दिलकश आवाज गूंज उठी। उनकी जोशीली आवाज़ और रियल लाइफ स्टोरी ने सभी को जोश और जुनून से भर दिया। इसके बाद धमाल मचाया ग्रुप डांस #झूमका गिरा रे… ने, जिसकी ताल पर हर कोई झूम उठा। छात्रा ब्रजबाला के इंग्लिश सॉन्ग पर सोलो डांस परफॉर्मेंस ने भी सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। सीनियर्स ने यूनिवर्सिटी के साथ अपने अंतिम पलों को रैम्प वॉक के ज़रिए जिया। मंच पर उतरीं छात्रा रागिनी, नंदनी, रेखा, प्रीति, किशोरी चौधरी, अनुष्का, वैश्न वी, दीक्षा, महरीन (वाइस प्रेसिडेंट, स्टूडेंट काउंसिल), आनंद प्रताप, लक्ष्य अरोड़ा जैसे छात्र जिन्होंने अपने आत्मविश्वास और अंदाज़ से सभी को प्रभावित किया। डुएट सिंगिंग और छात्रों की तूफानी डांस प्रस्तुति ने समारोह को उत्सव में बदल दिया। युगल संगीत और एकल नृत्य प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम आगे बढ़ा। डांसिंग दीवा के आगमन के साथ ही सभागार की लाइटें डिम कर दी गईं, जिससे वातावरण और भी आकर्षक हो गया। रैंप वॉक की शुरुआत फिर से हुई, लेकिन इस बार प्रतिभागियों का आत्मविश्वास और ऊर्जा देखने के मिली उनसे पूछे गए सवालों के जवाब में। यह एक इंटरैक्टिव और रोमांचक अनुभव था, जिसमें प्रतिभागियों को अपने विचारों और व्यक्तित्व को प्रदर्शित करने का अवसर मिला।
बॉलीवुड मेशअप और हरियाणवी डांस ने पूरे सभागार का माहौल बदल दिया। आखिर में मिस्टर और मिस फेयरवेल, वर्सेटाइल और टैलेंटेड सीनियर्स को सीईओ डा. मीनाक्षी शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। संचालन स्टूडेंड क्लब के अध्यक्ष यश श्रीवास्तव और महरीन ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में छात्रों की टीम में अमित केशरी, दीपिका चौधरी, निखिल, रिया, काव्यांश का सहयोग भी उल्लेखनीय रहा।