


वृंदावन। गर्मी के मौसम में बच्चों को शीतलता का स्पर्श तथा मनोरंजनात्मक एहसास कराने के लिए वृंदावन पब्लिक स्कूल में कक्षा नर्सरी से पंचम तक के सभी बच्चों के लिए दो दिवसीय (पूल डे) का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने भरपूर आनंद का लुफ्त उठाया । ठंडे-ठंडे पानी के शीतल स्पर्श ने बच्चों का मन मोह लिया। साथ ही सुमधुर संगीतमय वातावरण में रेनडांस के साथ भरपूर मजा किया। बच्चों की खुशी का ठिकाना देखते नहीं बन रहा था। पूल का भरपूर मजा लेने के बाद बच्चों ने मिक्की बाउंसिंग व टाॅय ट्रेन का खूब लुफ्त उठाया। समय-समय पर होने वाली ऐसी गतिविधियाँ बच्चों में शारीरिक व मानसिक स्वतंत्रता प्रदान करती है। बच्चों के लिए शैक्षिक गतिविधियों के साथ- साथ मनोरंजनात्मक गतिविधियों का भी होना बहुत आवश्यक है। पूल पार्टी का निर्देशन शिक्षिका सपना ने किया।