Tuesday, May 13, 2025
HomeUncategorizedआबकारी टीम को चेकिंग में मिली सफलता,एक कार से रेड लेबल ब्रांड...

आबकारी टीम को चेकिंग में मिली सफलता,एक कार से रेड लेबल ब्रांड इंपोर्टेड विदेशी मदिरा बरामद।

आबकारी आयुक्त उत्तरप्रदेश के आदेश के अनुपालन व उच्चाधिकारियों के निर्देशन में जनपद मथुरा में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना हाइवे अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया नंबर 1 जय गुरु देव पंप के पास nh 19 के आर एच एस पर हरियाणा की ओर से आ रही इको स्पोर्ट कार HR51BB3253 से कुल 194 बोतल रेड लेबल ब्रांड इंपोर्टेड विदेशी मदिरा अन्य प्रदेश में बिक्री हेतु अनुमन्य (कुल 145.5bl) बरामद कर गिरफ्तार अभियुक्तगणों युवराज पुत्र पप्पू पांडे निवासी ग्राम आता थाना बिंद नालंदा तथा आशीष राज पुत्र चंदन कुमार निवासी राजा बाजार थाना मोतीहारी जिला मोतिहारी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम व अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया । अभियुक्त गणों से बरामद मदिरा का बाजार मूल्य लगभग ₹300000 से अधिक है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments