Saturday, May 17, 2025
HomeUncategorizedराजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के छात्र-छात्राओं को टैबलेट मिले, चेहरे खिलेस्वामी विवेकानंद...

राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के छात्र-छात्राओं को टैबलेट मिले, चेहरे खिलेस्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना से विद्यार्थी लाभान्वित

मथुरा। के.डी. डेंटल कॉलेज के आडिटोरियम में राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के छात्र-छात्राओं को जैसे ही उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत टैबलेट मिले उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। छात्र-छात्राओं ने विश्वास दिलाया कि वह इन टैबलेटों का प्रयोग अपने ज्ञानवर्धन के लिए करेंगे। छात्र-छात्राओं को यह टैबलेट मथुरा-वृंदावन नगर-निगम की वार्ड संख्या 61 की पार्षद रचना रामकिशन पाठक के करकमलों से प्रदान किए गए।
छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान करने से पूर्व पार्षद रचना पाठक ने कहा कि सरकार की सोच प्रत्येक युवा को हाईटेक करने की है। इसके लिए वह धीरे-धीरे अपने कदम आगे बढ़ा रही है। विद्यार्थी टैबलेट, स्मार्टफोन का सही सदुपयोग करें तथा अपना भविष्य संवारें। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना का लाभ राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के एम.फार्मा (द्वितीय वर्ष), बी.फार्मा (चतुर्थ वर्ष) तथा डी.फार्मा (द्वितीय वर्ष) के छात्र-छात्राओं को मिला।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि युवा पीढ़ी को यदि आगे बढ़ना है तो उसे अपडेट रहना होगा। सरकार जो स्मार्टफोन दे रही है, उसका सदुपयोग कर सपनों को साकार किया जा सकता है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि सरकार चाहती है कि विद्यार्थी कठिन परिश्रम कर अपना लक्ष्य प्राप्त करें। फार्मेसी का क्षेत्र सम्भावनाओं से परिपूर्ण है, उम्मीद है कि सरकार के इस प्रोत्साहन का सदुपयोग आप अपना करियर संवारने में करेंगे।
प्रबंध निदेशक श्री मनोज अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर भविष्य के लिए तथा आधुनिक संचार क्रांति से जोड़ने के लिए टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण कर रही है। यह प्रदेश सरकार की आधुनिक व प्रगतिवादी सोच का परिचायक है। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार का विद्यार्थियों के अध्ययन को सुगम बनाने का यह सराहनीय कार्य है। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि टैबलेट का सदुपयोग कर ज्ञानार्जन करें।
राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के निदेशक प्रो. (डॉ.) हिमांशु चोपड़ा ने कहा कि आज के युग में प्रौद्योगिकी हमारे जीवन और काम करने के तरीके को तेजी से बदल रही है। यह महत्वपूर्ण है कि हमारे विद्यार्थी सफल होने के लिए आवश्यक कौशल और उपकरणों से लैस हों। टैबलेट में शैक्षिक सॉफ्टवेयर और इंटरनेट कनेक्टिविटी है, जो छात्र-छात्राओं को ई-पुस्तकें, शैक्षिक वीडियो और इंटरेक्टिव लर्निंग प्लेटफॉर्म जैसे डिजिटल संसाधनों तक पहुंचने में सक्षम बनाएगा। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की उन्हें यह टैबलेट प्राप्त होने की बेहद खुशी है। यह टैबलेट उन्हें शैक्षिक संसाधनों तक पहुंचने और उनके सीखने के अनुभव को बढ़ाने में मदद करेंगे। टैबलेट वितरण कार्यक्रम में संयोजक आकाश गर्ग, परीक्षा नियंत्रक रामकुमार चौधरी तथा राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के शिक्षकों और कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments