


वृंदावन। मथुरा मार्ग स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने कराटे चैंपियनशिप में अपनी जीत का परचम लहराया व राष्ट्रीय स्तर पर योग्यता हासिल कर अग्रिम जीत का मार्ग प्रशस्त किया।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप द्वारा आयोजित पांचवी उत्तर प्रदेश यूनाइटेड कराटे चैंपियनशिप -2025 का आयोजन राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जी एल ए विश्वविद्यालय के स्टेडियम में किया गया। राज्य भर के शीर्ष एथलीटों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए वी पी एस के छात्रों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते और राष्ट्रीय अर्हता प्राप्त कर विद्यालय को गौरव का अनुभव कराया।
गौरवान्वित उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्रों मे राघव चतुर्थ बी (स्वर्ण पदक), रितु शमा 9 बी (स्वर्ण पदक), यथार्थ गोस्वामी 10 (गोल्ड), रितिक राठौर 12 आर्टस (गोल्ड), जाह्नवी शर्मा 9 (सिल्वर), आरुषि शर्मा चतुर्थ बी (रजत), लक्ष्य छठवीं बी (सिल्वर), वेदांश शर्मा 7 वीं सिल्वर), जियांश गर्ग चतुर्थ बी (कांस्य) जीत कर अपनी खेल प्रतिभाओं की श्रेणी में स्वयं को साबित कर दिखाया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक शिक्षाविद डॉ. ओम जी ने छात्रों को शुभकामनाएं दी l खेल प्रशिक्षिका शिवानी वर्मा के नेतृत्व में कराटे टीम ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया व जी एल ए के विशाल क्रीड़ांगन में तालियों की गड़गड़ाहट के साथ विद्यालय का नाम रोशन किया।