

मथुरा।मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना द्वारा जनपद मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे से वृन्दावन (पागल बाबा मन्दिर) तक (अन्य जिला मार्ग) 04 लेन मार्ग के निर्माण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अधोहस्ताक्षरी द्वारा उक्त ब्रिज के आवागमन मार्ग जो कि लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित कराया गया है, जहाँ पानी की पाइप लाइन टूटे जाने के कारण पानी भरा पाया गया। जिस हेतु अधिशासी अभियन्ता, जल निगम ग्रामीण को निर्देशित किया गया कि उक्त रोड़ पर टूटी हुई पानी की पाइप लाइन को तत्काल सही कराया जाये। साथ ही अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया वह अधिशासी अभियन्ता जल निगम शहरी से समन्वय कर टूटी हुई पाइप लाइन को तत्काल सही कराकर मरम्मत होने के उपरान्त सडक मार्ग को सही कराया जाये, जिससे उक्त मार्ग से वृन्दावन आने-जाने वाले यात्रियों/आम जनमानस को किसी भी प्रकार का अवरोध आवागमन में न हो।