Saturday, May 24, 2025
HomeUncategorizedवृंदावन पब्लिक स्कूल में मस्ती व धमाल के साथ मनाया पूल डे-संगीतमय...

वृंदावन पब्लिक स्कूल में मस्ती व धमाल के साथ मनाया पूल डे-संगीतमय वातावरण में रेनडांस के साथ लिया भरपूर मजा-ऐसी गतिविधियाँ बच्चों में लाती हैं शारीरिक व मानसिक स्वतंत्रता : ओमजी

वृंदावन। गर्मी में बच्चों को शीतलता का स्पर्श तथा मनोरंजनात्मक एहसास की अनुभूति कराने हेतु वृंदावन पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 से 12 तक के सभी बच्चों के लिए दो दिवसीय (पूल डे) का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने भरपूर मस्ती व आनंद का लुफ्त उठाया। ठंडे-ठंडे पानी का शीतल स्पर्श ने बच्चों का मन मोह लिया, साथ ही सुमधुर संगीतमय वातावरण में रेनडांस के साथ भरपूर मजा किया। बच्चों की खुशी का ठिकाना देखते हीं बन रहा था । बच्चों के मनोरंजन व हर्षोल्लास को देखकर विद्यालय निदेशक डॉ ओम जी व निधि शर्मा ने उनका उत्साहवर्धन किया। कहा कि समय-समय पर होने वाली ऐसी गतिविधियाँ बच्चों में शारीरिक व मानसिक स्वतंत्रता प्रदान करती है। बच्चों के लिए शैक्षिक गतिविधियों के साथ- साथ मनोरंजनात्मक गतिविधियों का भी होना बहुत आवश्यक है। इस अवसर पर भारत भूषण उपाध्याय, स्प्राइट सिसोदिया, सत्येन्द्र चौधरी, आदित्य शर्मा, हेमलता वर्मा दिनेश आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments