Friday, August 15, 2025
HomeUncategorized1- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते एमएलसी योगेश नौहवार, साथ हैं...

1- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते एमएलसी योगेश नौहवार, साथ हैं उनकी पत्नी चेतना चौधरी।

मुख्यमंत्री योगी से मिले एमएलसी योगेश नौहवार, विकास कार्यों के लिए दिए कई प्रस्ताव नौहझील।

क्षेत्रीय विकास कार्यों को गति देने के लिए विधान परिषद सदस्य योगेश नौहवार ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने मांट विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे। एमएलसी ने अपने गृह जनपद मथुरा में संचालित तमाम जरूरी परियोजनाओं को लेकर बात रखी। उन्होंने बताया कि मांट विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश लोग खेती किसानी पर ही निर्भर हैं। ऐसे में यहां कृषि मंडी होना अति आवश्यक है। एमएलसी ने नौहझील ब्लॉक क्षेत्र में नवीन कृषि मंडी बनवाने की मांग भी रखी। सीएम योगी को दिए गए प्रस्तावों में एमएलसी योगेश नौहवार ने मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे आईटी-हब बनाने व मांट विधानसभा क्षेत्र में गांव से गांव को जोड़ने वाली दस बड़ी सड़कों को बनवाने की मांग रखी है। इसके अलावा उन्होंने चार पुलों का निर्माण व दो दर्जन से ज्यादा सड़कों की मरम्मत कराने की मांग रखी है। जिनको जल्दी ही स्वीकृति मिल सकती है। सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान एमएलसी योगेश नौहवार की पत्नी चेतना चौधरी भी साथ रहीं।

मांट में बनें पांच नई नगर पंचायत: नौहवार
एमएलसी योगेश ने सीएम योगी से मुलाकात के दौरान मांट विधानसभा क्षेत्र में पांच नई नगर पंचायत बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि कस्बा नौहझील, शेरगढ़, सुरीर, मांट व सोनई नगर पंचायत बनने के सभी मानकों को पूरा करतीं हैं लेकिन आज भी ग्राम पंचायत हैं। इनको नगर पंचायत बनाने की मांग एमएलसी ने रखी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments