
मथुरा। उम्र को गच्चा देने की बाजीगरी में महारत रखने वाले महेश पाठक उर्फ नानू का जन्मोत्सव 6 जुलाई इतवार को प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी द्वारकाधीश मंदिर में सांयकाल विशाल फूल बंगले के साथ मनाया जा रहा है।
महेश पाठक कौन हैं? क्या हैं? यह सब बताना जताना मूर्खता होगी क्योंकि सारी दुनियां जानती है कि महेश पाठक क्या चीज है? "नानू खड़ा बाजार में काऊ सै मानें दोस्ती काऊ सै मानैं बैर, जासै माने दोस्ती बाकी मांगै खैर, जासै से बाकी दुश्मनीं बाकी नाऐं खैर"।
राजाधिराज और जमुना मैया से प्रार्थना है कि सत्तरवें वर्ष में प्रवेश इनके लिए मंगलकारी हो और ये सेंचुरी बनाकर ही दम लें। बधाई हो.. बधाई हो.. बधाई हो..
संपर्क नंबर महेश पाठक
9711210465
09821210465