
-लगातार बढ़ते जीएलए विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट ग्राफ में 350 विद्यार्थियों को मिली बड़ी उपलब्धि
जिस प्रकार विद्यार्थी एक शैक्षणिक संस्थान की रीढ़ होती है, ठीक उसी प्रकार संस्थान भी हर विद्यार्थी की प्रत्येक नब्ज को टटोलते हुए आगे बढ़ता है। यही कारण है कि जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा प्रत्येक वर्ष अपने प्लेसमेंट ग्राफ में लगातार बढ़त बनाये हुए है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के 350 से अधिक विद्यार्थियों को एक से अधिक कंपनियों में जॉब ऑफर हुए हैं।
जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के 350 से अधिक विद्यार्थियों एक नहीं, बल्कि दो से चार कंपनियों में चयन हुआ है। इनमें से करीब 180 से अधिक विद्यार्थियों को दो-दो, 100 से अधिक छात्र ऐसे भी हैं, जिन्होंने तीन-तीन तथा 70 से अधिक विद्यार्थियों ने चार-चार कंपनियों में चयन पाकर विश्वविद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षा को कंपनी अधिकारियों के सामने दर्शाया है, बल्कि यह भी साबित कर दिया है कि इसी रोजगारपरक शिक्षा के माध्यम से अपनी निगाहों में जो भी मंजिल हासिल करना चाहते हैं वह हासिल करके ही रहते हैं। यह सब जीएलए के शिक्षकों द्वारा दी जा रही बेहतर शिक्षा का कमाल है।
विवो, एकमीक्लीन टेक सॉल्यूशंस, आइओटेक वर्ल्ड एवीगेशन तथा केआरबीएल कंपनी में चयनित हुए पॉलीटेक्निक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र आनंद कुमार ने बताया कि प्रत्येक कंपनी के कार्यक्षेत्र में भारी बदलाव होता है। प्रत्येक छात्र भी यही चाहता है कि वह जिस राह पर शुरू से चला है उसे उसी राह पर मंजिल मिल जाये। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम विवो, एकमीक्लीन टेक सॉल्यूशंस, आइओटेक वर्ल्ड एवीगेशन कंपनी में उनका चयन हुआ, लेकिन आगे की राह पकड़ने के लिए यही काफी नहीं था। इसी के सहारे एक और कंपनी केआरबीएल कंपनी में चयन मिल गया। आज इसी कंपनी में अपनी सेवाएं दे रहा हूं। जहां जीएलए विष्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
क्नेक टेक्नोलॉजी, एनीटाइम इनवेस्ट तथा एएमएल राइट सोर्स कंपनी में चयनित हुए एमबीए के छात्र गजेन्द्र कुमार ने बताया कि जीएलए विश्वविद्यालय में बहुराष्ट्रीय कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए आती हैं। छात्र ने बताया कि सर्वप्रथम उन्हांने क्नेक टेक्नोलॉजी कंपनी में अपना भाग्य आजमाया और कामयाबी हासिल कर ली, लेकिन अपने हुनर को आजमाने के लिए छात्र ने एनीटाइम इनवेस्ट तथा एएमएल राइट सोर्स कंपनी में साक्षात्कार दिया इसमें भी जीएलए से मिले हुनर ने साथ दिया। मैनेजमेंट क्षेत्र की चाहत ने एएमएल राइट सोर्स कंपनी को चुन लिया, जो कि भारत की कंपनी है।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल ने छात्रां की इस बड़ी उपलब्धि पर कहा कि छात्रों का एक से अधिक कंपनियों में चयन होना विश्वविद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षा का तो परिणाम है ही, बल्कि छात्रों का जुनून भी आगे बढ़कर बोल रहा है। इससे यह साबित होता है कि जीएलए का प्रत्येक छात्र अपनी उस राह पर चलना चाहता जहां उसे हर मंजिल आसान लगे।
कुलाधिपति ने प्लेसमेंट की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रत्येक छात्र की दृढ इच्छा होती है कि उसे पढ़ाई के बाद नौकरी मिल जाये। जीएलए विश्वविद्यालय का भी यह लक्ष्य है कि यहां पढ़ रहे हर छात्र को बेहतर नौकरी मिले। इससे ज्यादा इस बात पर जोर दिया जाता है कि छात्र नौकरी लेने की बजाय नौकरी देने वाला बने। इसके लिए विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियां विश्वविद्यालय स्तर से आयोजित की जाती हैं।
इन कंपनियों में छात्रों को मिले एक से अधिक ऑफर
विद्यार्थियों को माइक्रोसॉफ्ट, इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस, एचसीएल, जिंदल स्टील, वीवो, बॉश, होंडा मोटर्स एंड स्कूटर्स, टेक महिन्द्रा, रिलायंस, हिन्दुस्तान ग्लास, पद्मिनी, आईडीबीआई, एचडीएफसी, वोल्वो, एमरॉन बैटरीज, सीज़ फायर, टैक्प्रो, सेमसंग, आरएस इंफ्राप्रोजेक्ट, डब्लूएनएस ग्लोबल जैसी बड़ी कम्पनियां में ऑफर मिल रहे हैं।