Saturday, July 12, 2025
HomeUncategorizedजीएलए पॉलीटेक्निक के 92 प्रतिशत छात्रों को मिली नौकरी

जीएलए पॉलीटेक्निक के 92 प्रतिशत छात्रों को मिली नौकरी


-जीएलए में कैंपस प्लेसमेंट के दौरान 72 से अधिक कंपनियों में चयनित हुए पॉलीटेक्निक के छात्र
जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के पॉलिटेक्निक संस्थान ने एक बार फिर से अपने छात्रों की प्रतिभा और योग्यता का लोहा मनवाया है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में पॉलीटेक्निक के 92 प्रतिशत छात्रों का चयन 72 से अधिक प्रमुख कंपनियों में हुआ है। यह उपलब्धि संस्थान के लिए एक बड़ी सफलता है और यह प्रदशित होता है कि यहां अपने छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिल रही है।

इन कंपनियों में एक्मे क्लीनटेक सॉल्यूशंस, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, ब्लू स्टार, शिकागो ब्रिज एंड आयरन (मैकडरमोट), कोका कोला, डी पाइपिंग सिस्टम्स, गेट्स इंडिया, एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग, एचएलएस एशिया, केवीबी स्टाफिंग सॉल्यूशंस, मैट ब्रेक्स इंडिया, एमटीएंडटी, नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज (एनबीसी बियरिंग्स), नेपच्यून इंडिया, टेकुमसेह प्रोडक्ट्स इंडिया, यूफ्लेक्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, यूनिवर्सल एमईपी प्रोजेक्ट्स एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज और विप्रो टेक्नोलॉजीज जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं।

यूनिवर्सिटी के पॉलिटेक्निक प्राचार्य डा. विकास कुमार शर्मा ने कहा, “हमें अपने छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व है। पॉलीटेक्निक संस्थान में छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान की जाती है, जिससे वे उद्योग की आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम होते हैं। शिक्षक अपने छात्रों को विभिन्न लैब्स में प्रशिक्षण प्रदान करते हैं, जिससे उन्हें उद्योग में काम करने के लिए तैयार किया जा सके। संस्थान का उद्देश्य डिप्लोमा छात्रों को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार करना है, ताकि वे अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकें।“

उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए समय-समय पर विभिन्न गतिविधियां वर्कशॉप, गेस्ट लेक्चर, सेमिनार आयोजित की जाती हैं। इन गतिविधियों से छात्रों को नवीनतम तकनीकों और ट्रेंड्स के बारे में जानकारी मिलती है। उद्योग के विशेषज्ञों से छात्रों को उद्योग की आवश्यकताओं और चुनौतियों से निपटने तथा अपने क्षेत्र में नवीनतम विकास और रुझानों के बारे में जानकारी मिलती है, जिससे वे अपने कौशल को विकसित कर सकते हैं।

इसके अलावा छात्रों को इंडस्ट्रियल विजिट भी कराई जाती है, जिससे छात्रों को उद्योग की वास्तविक दुनिया का अनुभव मिलता है और वह अपने कौशल को विकसित कर सकते हैं। जिससे अपने करियर में आगे बढ़ने में मदद मिल सकती है।

जीएलए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के डिप्टी डायरेक्टर सौरभ गोयल ने कहा, “छात्रों की इस उपलब्धि से प्लेसमेंट टीम को बहुत खुशी है कि संस्थान अपने छात्रों को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत की है। उन्हांने बताया कि प्लेसमेंट टीम 2025-26 के छात्रों को रोजगारपरक बनाने में जुट गई है। कंपनियों से लगातार संपर्क में है।

इन लैबों में मिलता है प्रशिक्षण

छात्रों को विभिन्न लैब्स में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। जिनमें थर्मोडायनामिक्स और हीट ट्रांसफर प्रयोगशाला, द्रव यांत्रिकी प्रयोगशाला, मशीनिंग और विनिर्माण प्रयोगशाला, सामग्री परीक्षण प्रयोगशाला, रोबोटिक्स प्रयोगशाला, कंप्यूटर एडेड डिजाइन (सीएडी) और कंप्यूटर एडेड विनिर्माण (सीएएम) प्रयोगशाला, माप और मेट्रोलॉजी प्रयोगशाला, यांत्रिक कंपन और नियंत्रण प्रणाली प्रयोगशाला, ऊर्जा रूपांतरण और अक्षय ऊर्जा प्रयोगशाला, ऑटोमोबाइल लैब, कैड कैम लैब शामिल हैं। इन लैब्स में छात्रों को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, जिससे वे उद्योग में काम करने के लिए तैयार हो सकें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments