Friday, July 18, 2025
HomeUncategorizedवृंदावन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में जीते...

वृंदावन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में जीते 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल, लहराया परचम

वृंदावन। गणेशरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में वृंदावन पब्लिक स्कूल के आठ छात्रों ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल कार्यालय द्वारा किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। विद्यालय के छात्रों में रितिक राठौर, कुश शर्मा, अर्पित ने गोल्ड मेडल, वेदांत शर्मा, राघव, रवि अहिरवार ने सिल्वर तथा यथार्थ गोस्वामी तथा देवांश निषाद ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। जिसका विद्यालय की खेल उपलब्धियों में एक नया नाम जुड़ गया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ ओम जी ने इस उपलब्धि पर छात्रों और उनकी कोच शिवानी वर्मा को हार्दिक बधाई दी व विद्यार्थियों की मेहनत अनुशासन और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments