
राजीव इंटरनेशनल स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित
स्कॉलर बैज प्राप्त करते ही मेधावियों के खिले चेहरे
मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को स्कॉलर बैज सेरमनी का आयोजन अत्यंत गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह समारोह उन मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान में आयोजित किया गया, जिन्होंने पूरे वर्ष कठिन परिश्रम और समर्पण के साथ उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती की वंदना तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
स्कॉलर बैज सेरमनी के शुभारम्भ पश्चात विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रिया मदान ने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आरआईएस के छात्र-छात्राएं वर्षभर हर क्षेत्र में अपनी कामयाबी का परचम फहरा रहे हैं। विद्यालय प्रबंधन भी विद्यार्थियों के प्रोत्साहन में कोई कसर नहीं छोड़ता। इसी कड़ी में शनिवार को पिछले तीन वर्षों में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलर बैज देकर सम्मानित किया गया। इतना ही नहीं पूरे वर्ष शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करवाने वाले एवं विभिन्न विषयों के ओलम्पियाड में पदक जीतने वाले विद्यार्थियों को भी मेडल, शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मेधावी छात्र-छात्राओं को जैसे ही मेडल, शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र मिले उनके चेहरे खिल उठे। खुशी से झूमते विद्यार्थी कहीं सेल्फी लेते तो कहीं विक्ट्री साइन बनाते नजर आए।
प्रधानाध्यापिका प्रिया मदान ने अपने प्रेरणादायक सम्बोधन में छात्र-छात्राओं को सफलता के सूत्र बताए। उन्होंने कड़ी मेहनत, ध्यानपूर्वक कार्य करने तथा नियमितता को जीवन में सफलता प्राप्त करने का आवश्यक गुण बताया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने लक्ष्य के प्रति निष्ठावान रहने का आह्वान किया। प्रधानाध्यापिका प्रिया मदान ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं लिहाजा हमेशा पूरी लगन और तन्मयता से पढ़ाई करें।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने सभी मेधावियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि विद्यार्थी जीवन में परिवर्तन और आत्मसुधार की प्रक्रिया आवश्यक होती है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत सफलता की चाबी है। प्रत्येक माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को निरंतर प्रोत्साहित करते रहें। बच्चों के मन में यह बात डालें कि वह किसी से कम नहीं हैं।
विद्यालय के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह सम्मान एक पड़ाव है, अगला कदम इससे भी ऊंचा हो, यही हमारी कामना है। श्री अग्रवाल ने कहा कि सफलता उन्हें ही मिलती है, जो कठिन परिश्रम, आत्मविश्वास और अनुशासन के मार्ग पर अडिग रहते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता की कुंजी ज्ञान है। ज्ञान की ज्योति न केवल आपके जीवन को आलोकित करती है बल्कि पूरे समाज को रोशनी देती है। श्री अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वह न केवल किताबी ज्ञान हासिल करें बल्कि तकनीकी एक्सपर्ट भी बनें ताकि उन्हें जॉब के लिए चक्कर न काटने पड़ें।
चित्र कैप्शनः स्कॉलर बैज सेरमनी में सम्मानित राजीव इंटरनेशनल स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राएं।