


-भारत सरकार के विज्ञान व तकनीकी विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में वृंदावन पब्लिक स्कूल का श्रेष्ठ प्रदर्शन
-भारत सरकार से मिली 10,000 रुपए की अनुदान राशि
वृंदावन। जब युवा मन राष्ट्र निर्माण व नवनिर्माण में तकनीक की चिंगारी लेकर आगे बढ़ते हैं तब नवाचार जन्म लेता है। वृंदावन पब्लिक स्कूल के ऐसे ही होनहार छात्र ने अपनी कल्पना शक्ति, परिश्रम व विज्ञान के प्रति जुनून से विद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाया है।
इसी क्रम में डीएवी इण्टर कालेज मथुरा में आयोजित की गयी। इस प्रदर्शनी मे वृंदावन पब्लिक स्कूल से इस्पायर अवार्ड योजना में वर्ष 2023-24 मे 38 व वर्ष 2024-25 में चयनित 108 छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। वीपीएस स्टूडेंट प्रोजेक्ट एक्सीडेंट शील्डर को भी इसके लिए चुना गया।
संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मुकेश कुमार ने कार्यक्रम की अतिथि के रूप में शामिल हुए।
गौरतलब है कि मथुरा मार्ग स्थित वीपीएस के कक्षा दसवीं के सत्र 2023- 24 के छात्र मास्टर विक्रम जाना ने ‘इंस्पायर अवार्ड – मानक’ में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे विद्यालय का नाम रोशन किया। सरकार द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में विक्रम ने अपने अद्भुत प्रोजेक्ट’ एक्सीडेंट शिल्डर ‘के लिए भारत सरकार से 10,000 रुपए की अनुदान राशि प्राप्त की है। यह मौलिक व अद्भुत प्रोजेक्ट ड्राइविंग को सुरक्षित बनाने हेतु तकनीक पर आधारित है। यह सम्मान भारत सरकार के विज्ञान व तकनीकी विभाग द्द्वारा उन छात्रों को दिया जाता है जिनके विचार समाज के लिए नवाचार ला सकते हैं।
इस पुरस्कार का उद्देश्य विज्ञान और तकनीकी में रुचि रखने वाले बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करना है । छात्र की इस सफलता पर प्रधानाचार्य कृति शर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार राष्ट्रीय सेवा के प्रति विक्रम की सफलता के पीछे उनके विज्ञान शिक्षकों का मार्गदर्शन और उनकी मेहनत लगन, प्रतिभा का बड़ा योगदान है। संपूर्ण वी पी एस परिवार ने छात्र को उसकी इस अभूतपूर्व सफलता पर बधाई दी।