
हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लकिन एसोसियेशन के कमांडर इन चीफ चंद्रशेखर आजाद का११९ वां जन्म दिवस अखिल भारतीय सांप्रदायिकता विरोधी समिति की मथुरा इकाई ने स्थानीय भगत सिंह पार्क में पुष्पांजलि और दीप दान कर मनाया।अमर शहीदों की जय जय कार इंकलाब ज़िंदाबाद कौमी एकता जिंदाबाद के नारो के साथ की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड शिवदत्त चतुर्वेदी ने की एवं संचालन कार्यक्रम संयोजक वैद्य मनोज गौड़ ने किया।इस अवसर पर वक्ताओं ने आजाद की जीवनी और कृतित्व की विशद चर्चा करते हुए कहा कि समाजवादी जनवाद का शहीदों का सपना कौमी एकता के राज मार्ग पर चल कर ही पूरा होना सम्भव है ।
वक्ताओं ने अंग्रेजो की तर्ज पर हिन्दु पानी मुस्लिम पानी जैसी प्रथा के पुनर्जीवन के प्रयास की आलोचना की ।जिसका नमूूना कांवरियो संबंधी आदेश हैं। वक्ताओं ने अमर शहीद क्रांतिकारी शिरोमणि आजाद के जीवन संदेश से शिक्षा लेने पर जोर दिया। उपस्थित जनों में सीपीआई के गफ्फार अब्बास एडवोकेट, कीर्ति कुमार कौशिक, पूर्व महानगर अध्यक्ष विक्रम वाल्मीकि,वरिष्ठ कांग्रेसी आशीष चतुर्वेदी, भारत सेठ,आम आदमी पार्टी के रवि प्रकाश भारद्वाज, प्रवीण भास्कर एडवोकेट,पूरन सिंह, अनवार फाऱुकी, मुस्लिम कुरेशी, इंद्रजीत गौतम, सुरेश शर्मा, शेर मोहम्मद, गौस मोहम्मद,आदि ने पुष्पांजलि अर्पित कर विचार व्यक्त किये।