Saturday, July 26, 2025
HomeUncategorizedतकनीकी शिक्षा की नई ऊंचाइयों पर राजीव एकेडमीछात्र-छात्राओं ने प्लेसमेंट के क्षेत्र...

तकनीकी शिक्षा की नई ऊंचाइयों पर राजीव एकेडमीछात्र-छात्राओं ने प्लेसमेंट के क्षेत्र में रचा कीर्तिमान


मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, मथुरा विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ जीवन मूल्यों, नेतृत्व क्षमता और व्यावसायिक दक्षता से सुसज्जित कर उन्हें वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार कर रहा है। पिछले 27 वर्षों से अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक परम्परा और अनुशासन के साथ यह संस्थान देश के अग्रणी तकनीकी संस्थानों की सूची में अपना विशेष स्थान बना चुका है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल के नेतृत्व में संचालित यह संस्थान निरंतर प्रगति की राह पर है। यह संस्थान विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण हेतु बहुआयामी प्रयास कर रहा है। डॉ. अग्रवाल का कहना है कि राजीव एकेडमी का उद्देश्य सिर्फ डिग्री प्रदान करना नहीं बल्कि विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों, नवीन तकनीकी ज्ञान और नवाचार से जोड़कर उन्हें पूर्णत: सशक्त बनाना है।
संस्थान के प्लेसमेंट रिकॉर्ड की बात करें तो राजीव एकेडमी का हालिया हाईएस्ट पैकेज 25 लाख रुपये रहा, जोकि किसी भी तकनीकी संस्थान के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। यह शानदार सफलता इस बात की पुष्टि करती है कि संस्थान न केवल उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर रहा है बल्कि अपने विद्यार्थियों को इंडस्ट्री के लिए भी पूरी तरह तैयार कर रहा है। इस वर्ष विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा अनेक विद्यार्थियों का चयन उच्च पैकेज पर किया गया है। इनमें इम्फोसिस, टीसीएस, विप्रो, इंडिया मार्ट, बायजूस, कैपजेमिनी जैसी कम्पनियां प्रमुख हैं।
राजीव एकेडमी न केवल प्लेसमेंट के क्षेत्र में अग्रणी है बल्कि तकनीकी नवाचार, स्टार्टअप इनक्यूबेशन और रिसर्च के क्षेत्र में भी नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। संस्थान में नियमित रूप से टेक्निकल वर्कशॉप, सेमिनार, हैकाथॉन और इंडस्ट्री इंटरेक्शन सत्र आयोजित किए जाते हैं, जो विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान और कॉर्पोरेट जगत की अपेक्षाओं के अनुरूप तैयार करते हैं। राजीव एकेडमी का करिकुलम इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स के अनुरूप डिजाइन किया गया है, जिसमें तकनीकी विषयों के साथ-साथ कम्युनिकेशन स्किल्स, पर्सनालिटी डेवलपमेंट और इंटरव्यू प्रिपरेशन पर विशेष ध्यान दिया जाता है। हाल ही में संस्थान ने स्किलयार्ड्स, नास्कॉम और आईबीएम जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ एमओयू किए हैं, जिससे विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर की ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन प्राप्त हो सके।
संस्थान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में केवल शैक्षणिक ज्ञान पर्याप्त नहीं है, विद्यार्थियों को तकनीकी दक्षता के साथ-साथ सॉफ्ट स्किल्स, टीमवर्क और इनोवेशन की समझ भी होनी चाहिए। इसी दृष्टिकोण से संस्थान में निरंतर एआई, डाटा साइंस, एंटरप्रेन्योर बनने की कार्यशालाएं आयोजित की जाती हैं। संस्थान का विजन “शिक्षा से सशक्तीकरण” है, जिसके अंतर्गत ग्रामीण और शहरी पृष्ठभूमि से आने वाले विद्यार्थियों को समान अवसर प्रदान किए जाते हैं। राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राएं न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी उच्च पदों पर कार्यरत हैं। विद्यार्थी देश और विदेश की मल्टीनेशनल कम्पनियों में सेवाएं दे रहे हैं। राजीव एकेडमी की यह प्रतिबद्धता कि वह विद्यार्थियों को वैश्विक नागरिक बनाए, न केवल इस क्षेत्र में बल्कि पूरे प्रदेश में एक मिसाल बन रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments