
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय देशभर के नौकरी से वंचित रह गए नौजवानों को रोजगार का एक बड़ा मौका दे रहा है। विवि में एक और दो अगस्त को एक मेगा जॉब फेयर आयोजित किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय लगभग 100 कंपनियां दो हजार से अधिक विद्यार्थियों को नौकरियों का अवसर प्रदान करने आ रही हैं। संस्कृति विवि ने एक समग्र और सर्व कल्याण की भावना के तहत देशभर के सभी विवि और कालेजों के पासआउट विद्यार्थियों, जो अभी तक नौकरी पाने से वंचित रह गए हैं इस जॉब फेयर में आमंत्रित किया है। उद्योग विभाग के स्थानीय अधिकारियों द्वारा भी इस अवसर का लाभ उठाने में रुचि दिखाई है।
संस्कृति विवि के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता का कहना है कि उनकी शुरू से ही सोच रही है कि हमारे किसी भी नौजवान का सपना पूरा करने के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं, तो जरूर करूंगा। यही वजह है कि संस्कृति विवि विद्यार्थियों को स्वयं का उद्योग खड़ा करने के लिए भी बड़े कदम उठा रहा है ताकि वे खुद नौकरी देने वाले बनें। इसी उद्देश्य से डीएसटी ग्रांट से विवि 10 स्टार्टअप को एक करोड़ रुपये दे रहा है। इस मेगा जॉब फेयर आयोजित करने के पीछे भी यही भाव है। यह पूरी पारदर्शिता के साथ और सबके लिए होगा। इसके लिए सभी विवि, कालेजों और उद्योग विभाग से संपर्क किया जा रहा है। विद्यार्थी सीधे भी इसमें बिल्कुल फ्री रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि हम जो भी इस तरह का आयोजन करते हैं वह विद्यार्थियों के द्वारा विद्यार्थियों के लिए आयोजित करते हैं। इस मेगा जॉब का सारा मैनेजमेंट संस्कृति विवि के विद्यार्थी ही कर रहे हैं। इससे सबसे बड़ा लाभ तो यह होगा कि विद्यार्थियों का अनुभव बढ़ेगा। वे कंपनियों के एचआर से सीधे संपर्क कर सकेंगे, उनकी आवश्यकताओं को समझ सकेंगे।
जॉब फेयर का प्रबंधन देख रहे विद्यार्थियों ने बताया कि अभी तक 100 कंपनियों ने खुद से जॉब फेयर में आने में रुचि दिखाई है। इस जॉब फेयर में 100 से अधिक कंपनियां भी आ सकती हैं। इनमें से कुछ जैनपेक्ट, आरके ग्रुप, जेबीएम ग्रुप, जस्ट डायल, दैनिक जागरण, जेटीईकेटी, टेक महिन्द्रा, कोकाकोला, रायस पैक, स्विगी, योकोहामा टायर्स, ब्लिंकिट, मिल्को मोर, नौकरी डाटकाम, फ्लिपकार्ट, बिगएफएम, बाधो, न्यूएलनबरी वर्क्स, गोल्डी मसाले आदि हैं। ताजा जानकारी के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में दो हजार से अधिक नौकरियों की उपलब्धता सामने आ चुकी है, यह और भी अधिक हो सकती है। जाब फेयर में ऐंटरटेनमेंट, एफएम रेडियो के लिए जॉकी, एनीमेशन, एग्रो इंडस्ट्रीज, फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियां भी आ रही हैं। विद्यार्थियों ने बताया कि जापान की अकेली ही एक कंपनी याकुमा का कहना है कि छात्राओं के लिए उनके यहां असीमित संख्या में जरूरत है। रेलवे से जुड़े आरके ग्रुप को विभिन्न पदों के लिए एक हजार से अधिक युवाओं की आवश्यकता है वो भी बहुत अच्छे वेतनमान पर। इसी तरह से बहुत सारी कंपनियों ने अपनी जरूरत और युवाओं को नौकरियां देने की बात कही है।
डा. सचिन गुप्ता का कहना है कि हमारी इच्छा यही है कि हर युवा को अपने सपने पूरे करने का अवसर मिले। जो भी बच्चा नौकरी ढूंढ रहा है और मेहनती है उसको बेहतर अवसर उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने कहा कि हमारे संस्कृति विवि के अधिकांश विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो चुका है, यह अवसर तो देश के उन सभी विद्यार्थियों के लिए है जो किसी कारण से नौकरी पाने से वंचित रह गए हैं।