
मथुरा। राजधानी लखनऊ में शनिवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) का 25वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सिल्वर जुबली लोगो प्रतियोगिता के विजेता तथा उप-विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। सिल्वर जुबली लोगो प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस, मथुरा के बी.टेक प्रथम वर्ष के छात्र अमित गुप्ता को मिला। विश्वविद्यालय द्वारा अमित गुप्ता को प्रशस्ति-पत्र के साथ ही रुपये 10 हजार रुपये का चैक प्रदान किया गया।
स्थापना दिवस समारोह में कुलपति प्रो. जे.पी. पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय ने 25वें साल में नैक का पहली बार मूल्यांकन कराया और ए ग्रेड हासिल किया। उन्होंने बताया कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय उत्तर भारत में परीक्षा प्रणाली को डिजिटलाइजेशन करने और डिजीलॉकर को शुरू करने वाला पहला विश्वविद्यालय है। विश्वविद्यालय ब्लॉकचेन प्रणाली को अपना रहा है। कई मामलों में यह अन्य संस्थानों के लिए रोल मॉडल है। कुलपति प्रो. पांडेय ने जी.एल. बजाज के छात्र अमित गुप्ता के लोगो की प्रशंसा करते हुए उसे प्रशस्ति पत्र के साथ ही रुपये 10 हजार का चैक पारितोषिक बतौर प्रदान किया।
संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने बताया कि डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में पिछले वर्ष लोगो डिजाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता की थीम “विश्वविद्यालय का रजत जयंती वर्ष” थी। लोगो डिजाइन भेजने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 थी। इस प्रतियोगिता में जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस, मथुरा के बी.टेक प्रथम वर्ष के छात्र अमित गुप्ता ने भी अपनी मेधा का परिचय दिया। शनिवार को राजधानी लखनऊ में विश्वविद्यालय ने अपना 25वां स्थापना दिवस मनाया, इस अवसर पर निर्णायकों द्वारा अमित गुप्ता के लोगो को प्रथम स्थान प्रदान किया गया, जोकि मथुरा ही नहीं समूचे ब्रज क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।
प्रो. अवस्थी ने बताया कि यह प्रतियोगिता युवाओं में सृजनात्मकता और संस्थान से जुड़ाव बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। यह खुशी की बात है कि जी.एल. बजाज के छात्र अमित गुप्ता को प्रथम स्थान मिला। अमित गुप्ता की शानदार उपलब्धि की सराहना करते हुए प्रो. अवस्थी ने कहा कि जी.एल. बजाज संस्थान न केवल शैक्षिक रूप से छात्र-छात्राओं को सबल कर रहा है बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी अपना योगदान दे रहा है। यहां न केवल युवाओं को दिशा दी जा रही है बल्कि ग्रामीण स्कूली बच्चों के मन में भी आगे बढ़ने की ललक जगाई जा रही है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने सिल्वर जुबली लोगो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अमित गुप्ता को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि किसी भी संस्थान का लोगो डिजाइन करना आसान बात नहीं होती। उन्होंने कहा कि छात्र अमित गुप्ता की यह उपलब्धि अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा का काम करेगी।
चित्रः लोगो प्रतियोगिता के विजेता अमित गुप्ता को प्रशस्ति-पत्र तथा चैक प्रदान करते हुए कुलपति प्रो. जे.पी. पांडेय व अन्य।