
करियर निर्माण में राजीव एकेडमी का सुनहरा अध्याय
मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, मथुरा के आठ एमबीए तथा बीबीए पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने प्लेसमेंट के क्षेत्र में शानदार उपलब्धि हासिल की है। प्रतिष्ठित एडटेक कम्पनी कोरिजो ने रुपये 6.25 लाख सालाना पैकेज पर संस्थान के छात्र-छात्राओं को सेवा का अवसर प्रदान किया है। आकर्षक पैकेज पर प्रतिष्ठित कम्पनी में चयन से छात्र-छात्राओं में खुशी है।
संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रमुख डॉ. विकास जैन ने बताया कि हाल ही में एडटेक कम्पनी कोरिजो ने आनलाइन प्लेसमेंट प्रक्रिया सम्पन्न की। कम्पनी ने संस्थान के आठ छात्र-छात्राओं की बौद्धिक क्षमता से प्रभावित होकर उन्हें उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर प्रदान किया है। चयनित विद्यार्थियों में एमबीए के अमीश प्रताप सिंह, अर्चित अग्रवाल, मानवी चौधरी, सोमी वार्ष्णेय तथा बीबीए के जतिन कुमार, करन सिंह तोमर, कौशल ठाकुर एवं प्राची सिंह शामिल हैं।
डॉ. जैन ने कोरिजो की प्रोफेशनल टीम का हिस्सा बनने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि राजीव एकेडमी का प्रयास युवा पीढ़ी को सदैव उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप व्यावहारिक प्रशिक्षण तथा करियर मार्गदर्शन प्रदान करना रहा है। उन्होंने कहा कि कोरिजो जैसी कम्पनी में विद्यार्थियों का चयन, हमारी इसी सोच और प्रतिबद्धता का परिणाम है। कोरिजो एक भविष्य-केंद्रित ई-लर्निंग प्रदाता कम्पनी है, जो छात्रों को करियर के लिए तैयार करने हेतु हैंड्स-ऑन इंटर्नशिप, ट्रेनिंग प्रोग्राम्स और मेंटरशिप जैसी सेवाएं प्रदान करती है।
डॉ. जैन ने बताया कि यह कम्पनी युवा पीढ़ी को इंडस्ट्री-रेडी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। चयनित विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय राजीव एकेडमी की व्यावसायिक ट्रेनिंग, साक्षात्कार तैयारी और समयबद्ध मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा कि संस्थान ने उन्हें कॉर्पोरेट दुनिया के लिए तैयार किया, जिससे वे आत्मविश्वास के साथ चयन प्रक्रिया में शामिल हो सके।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने कहा कि राजीव एकेडमी का मिशन विद्यार्थियों को केवल पढ़ाना नहीं बल्कि उन्हें इंडस्ट्री रेडी बनाकर आत्मनिर्भर और सक्षम बनाना है। कोरिज़ो में यह सफल प्लेसमेंट इसी दृष्टिकोण को मजबूती प्रदान करता है। डॉ. भदौरिया ने कहा कि राजीव एकेडमी का यह निरंतर प्लेसमेंट ट्रैक रिकॉर्ड इस बात का प्रमाण है कि संस्थान न केवल शिक्षा बल्कि करियर निर्माण के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
चित्र कैप्शनः आनलाइन प्लेसमेंट प्रक्रिया में हिस्सा लेते राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राएं।