Tuesday, August 5, 2025
HomeUncategorizedमेडिकल छात्र-छात्राओं ने रंगोली और पोस्टरों से दिया स्तनपान का संदेश

मेडिकल छात्र-छात्राओं ने रंगोली और पोस्टरों से दिया स्तनपान का संदेश


के.डी. मेडिकल कॉलेज में हो रहे विश्व स्तनपान सप्ताह में विविध कार्यक्रम
मथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा मंगलवार को विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत मां के दूध की महत्ता को प्रचारित करने के लिए रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेडिकल छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक संदेशपरक रंगोली और पोस्टरों से ग्रामीण महिलाओं को स्तनपान का संदेश दिया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका, चिकित्सा निदेशक डॉ. राजेन्द्र कुमार तथा उप-चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अम्बरीश कुमार ने विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया।
डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने मेडिकल छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने रंगोली और पोस्टरों के माध्यम से स्तनपान का जो संदेश दिया, उसका समाज को जरूर लाभ मिलेगा। डॉ. अशोका ने प्रतियोगिता के विजेता-उप-विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए अन्य प्रतिभागी टीमों का भी हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि हर शिशु को मां का दूध कम से कम छह माह तक जरूर पिलाना चाहिए क्योंकि मां का दूध हर तरह से सर्वोत्तम आहार है।
चिकित्सा निदेशक डॉ. राजेन्द्र कुमार ने मेडिकल छात्र-छात्राओं के प्रजेंटेशन की सराहना करते हुए कहा कि स्तनपान के महत्व को रंगोली और पोस्टर के माध्यम से उजागर करना काबिलेतारीफ है। उन्होंने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में स्तनपान के महत्व का प्रचार प्रसार करने में मदद मिलती है। उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अम्बरीश आनंद ने स्तनपान के लाभ और महत्व को दृश्य और रचनात्मक तरीकों से प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं की प्रशंसा करते हुए सभी माताओं का आह्वान किया कि अपने शिशु को स्तनपान जरूर कराएं क्योंकि मां का दूध ही बच्चे का सर्वोत्तम आहार है।
प्रतियोगिता में मेडिकल छात्र-छात्राओं ने रंगोली और पोस्टरों के माध्यम से स्तनपान के महत्व को सुंदर और प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया। रंगोली में जहां विविध रंगों और डिजाइनों के माध्यम से स्तनपान के सकारात्मक पहलुओं को उजागर किया गया वहीं पोस्टरों में भी स्तनपान के फायदे और उसकी आवश्यकता पर जोर दिया गया। विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन डॉ. अमनजोत कौर चौहान ने बताया कि छात्र-छात्राएं कई दिनों से पोस्टर प्रजेंटेशन और रंगोली के माध्यम से लोगों को स्तनपान के महत्व के बारे में जागरूक करने की तैयारी कर रहे थे। छात्र-छात्राओं ने इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया कि मां का दूध शिशुओं के लिए बहुत लाभकारी है। प्रतियोगिता के निर्णायकों डॉ. वी.पी. पांडेय और डॉ. मंजू पाण्डेय ने प्रत्येक रंगोली और पोस्टरों का अवलोकन करने के बाद विजेता तथा उप-विजेता टीमों की घोषणा की।
रंगोली प्रतियोगिता में समृद्धि कलमोदिया, संजीवनी सहाय एवं सेजल मित्तल की टीम विजेता तथा राधिका सिंह, रेमी सिंह और संकल्प पांडेय की टीम उप विजेता रही। इसी तरह पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में मानसी चौबे, वैष्णवी चौकसे, वैशाली गौतम एवं वंशिका शर्मा की टीम विजेता तथा रूपेश कुमार वर्मा और प्रिया सिंह की टीम उप-विजेता रही। डॉ. गौरी शंकर गोयल, डॉ. बिश्वाविनोद सानफुई, डॉ. स्वेता सिंह, डॉ. शुभ्रा दुबे, डॉ. अमन गुप्ता, डॉ. निशांत गुप्ता, डॉ. अंकुर कुमार आदि ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। अंत में विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन डॉ. अमनजोत कौर चौहान ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार माना।
चित्र कैप्शनः अतिथियों के साथ रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता के प्रतिभागी छात्र-छात्राएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments