Saturday, August 9, 2025
HomeUncategorizedशिक्षा से शक्ति तक का सफर जीएलए में पावरलिफ्टिंग क्लब की शुरुआत

शिक्षा से शक्ति तक का सफर जीएलए में पावरलिफ्टिंग क्लब की शुरुआत

  • “पावरलिफ्टिंग केवल एक खेल नहीं, बल्कि आत्मनियंत्रण, संतुलित जीवनशैली और मानसिक दृढ़ता का प्रतीक : विवेक
    जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा प्रदान करते हुए विश्वविद्यालय के खेल विभाग द्वारा पावरलिफ्टिंग क्लब का भव्य शुभारंभ अत्यंत उत्साह, गरिमा और परंपरागत विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के शारीरिक सशक्तिकरण, आत्मबल वृद्धि और प्रतिस्पर्धात्मक खेलों के प्रति उनकी रुचि को बढ़ावा देना रहा।

इस ऐतिहासिक अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, मुख्य वित्त अधिकारी विवेक अग्रवाल, कुलसचिव अशोक कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर क्लब का विधिवत शुभारंभ किया गया तथा मां सरस्वती एवं विश्वविद्यालय के प्रेरणा स्रोत पूज्यनीय श्री गणेशी लाल अग्रवाल जी को पुष्पांजलि अर्पित कर धार्मिक परंपराओं के अनुसार समारोह की शुभ शुरुआत की गई। इसके उपरांत क्लब के प्रतीक चिन्ह (लोगो) का अनावरण कर उद्घाटन समारोह को औपचारिक पूर्णता प्रदान की गई।

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य वित्त अधिकारी विवेक अग्रवाल ने कहा कि “पावरलिफ्टिंग केवल एक खेल नहीं, बल्कि आत्मनियंत्रण, संतुलित जीवनशैली और मानसिक दृढ़ता का प्रतीक है। आज के युग में जब युवा पीढ़ी को अनेक मानसिक एवं सामाजिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में इस प्रकार के खेल न केवल शारीरिक ताकत देते हैं, बल्कि अंदर से भी व्यक्ति को मजबूत बनाते हैं। विश्वविद्यालय का यह कदम एक स्वस्थ, सशक्त और अनुशासित युवा निर्माण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

उद्घाटन समारोह को आगे संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अनुप कुमार गुप्ता ने कहा कि जीएलए विश्वविद्यालय ने सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी है और पावरलिफ्टिंग क्लब का गठन इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि “शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि वह विद्यार्थियों को मानसिक, सामाजिक और शारीरिक रूप से सक्षम बनाने वाली होनी चाहिए। पावरलिफ्टिंग जैसे खेल युवाओं में आत्मअनुशासन, आत्मविश्वास, साहस और दृढ़ता का संचार करते हैं। इस क्लब के माध्यम से हमारे छात्र न केवल खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में अपनी क्षमता का सर्वोत्तम प्रदर्शन कर सकेंगे।”

आयोजन की समस्त रूपरेखा एवं संचालन खेल विभाग के मेंटॉर एवं जिम प्रशिक्षक मनुदेव आर्य के दक्ष नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से अधिकारीगण, शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, जिनकी सक्रिय सहभागिता ने आयोजन को ऊर्जा और प्रेरणा से भर दिया।

उद्घाटन समारोह में डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा. हिमांशु शर्मा एवं चीफ वार्डन डा. अंबुज मिश्रा ने विद्यार्थियों को पावरलिफ्टिंग की महत्वता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जीएलए विश्वविद्यालय के शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के साथ-साथ तकनीकी कौशल, नवाचार, स्वास्थ्य एवं व्यक्तित्व विकास को समान महत्व देने की परंपरा का यह आयोजन एक उदाहरण बनकर उभरा है।

पावरलिफ्टिंग क्लब की स्थापना में विद्यार्थियों की उत्साहजनक भागीदारी रही, जिनमें प्रमुख रूप से यशवर्धन शुक्ला (अध्यक्ष), पार्थ शुक्ला (उपाध्यक्ष), हर्ष कौशिक, मुदित चौधरी, आयुष शर्मा, विष्णु, शिवम सिंह, देवेश चौहान आदि छात्रगण की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही, जिनके उत्साह, नेतृत्व और अनुशासन से क्लब को एक मजबूत आधार मिला।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments