
पुष्टिमार्ग संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया के श्रावण मास में हिंडोले और घटाओं के कार्यक्रम ठाकुर मंदिर द्वारकाधीश में होते हैं जिनका निर्धारण मंदिर के गोस्वामी श्री श्री 108 डॉक्टर वागिश कुमार जी महाराज तृतीय पीठाधीश्वर कांकरोली नरेश जी के द्वारा किए जाते हैं और उनके सफल निर्देशन मंदिर के गोस्वामी श्री श्री 108 कांकरोली युवराज वेदांत कुमार जी महाराज एवं सिद्धांत कुमार जी महाराज के द्वारा किया जाता है उसी के तहत रविवार को भाद्रपद कृष्ण पक्ष प्रतिपदा के दिन ठाकुर द्वारिकाधीश जी महाराज केले के हिंडोले में विराजमान हुए
यह क्रम पूरे सावन मास में निरंतर जारी रहा और कल ठाकुर जी का हिंडोले विजय का मनोरथ होगा जिसमे ठाकुर जी सोने चांदी के हिंडोले में विराजमान होंगे और इस आयोजन के बाद सावन की घटा और हिंडोले के उत्सव समाप्त हो जायेंगे।