Wednesday, August 13, 2025
HomeUncategorizedसमर इंटर्नशिप के लिए चयनित हुए राजीव एकेडमी के 17 एमबीए विद्यार्थीइंटर्नशिप...

समर इंटर्नशिप के लिए चयनित हुए राजीव एकेडमी के 17 एमबीए विद्यार्थीइंटर्नशिप अवसरों और करियर के क्षेत्र में राजीव एकेडमी का शानदार रिकॉर्ड


मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट, मथुरा के 17 एमबीए विद्यार्थियों का प्रतिष्ठित बिजनेस कंसल्टिंग एण्ड सर्विसेज कम्पनी इंस्प्लोर कंसल्टेंट में तीन महीने की इंटर्नशिप के लिए चयन हुआ है। इस अवधि में चयनित छात्र-छात्राएं जहां व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करेंगे वहीं उन्हें कम्पनी द्वारा प्रतिमाह रुपये 15 हजार प्रदर्शन आधारित स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा।
संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रमुख डॉ. विकास जैन ने बताया कि इंस्प्लोर कंसल्टेंट नई दिल्ली स्थित एक अग्रणी टैलेंट एक्विज़िशन पार्टनर कम्पनी है, जो बहुराष्ट्रीय कम्पनियों और प्रमुख भारतीय व्यवसायों के लिए भर्ती और टैलेंट एक्विज़िशन सेवाएं प्रदान करती है। यह कम्पनी प्रतिभाशाली युवाओं को उद्योग जगत में अवसर उपलब्ध कराने के लिए जानी जाती है। उन्होंने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में अंकित शर्मा, आरती, भावना मिश्रा, दीपेन्द्र, हेमंत सैनी, कैलाश शर्मा, मुरली चौधरी, पंकज कुमार, रजनी गोस्वामी, ऋद्धि शर्मा, रितिक अधोरिजा बघारी, सृष्टि अवस्थी, सुभाष चौधरी, सुनीता, सुनील कुमार, सुष्मिता वार्ष्णेय और वीनू कुन्तल शामिल हैं।
डॉ. विकास जैन ने कहा कि राजीव एकेडमी का लक्ष्य हमेशा से अपने विद्यार्थियों को न केवल अकादमिक ज्ञान बल्कि वास्तविक उद्योग अनुभव से भी जोड़ना रहा है। इंस्प्लोर कंसल्टेंट कम्पनी में 17 छात्र-छात्राओं का इंटर्नशिप के लिए चयन हमारी इसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। डॉ. जैन ने बताया कि इस तरह की समर इंटर्नशिप विद्यार्थियों को कॉर्पोरेट वर्ल्ड में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करती है, जिससे वे भविष्य की चुनौतियों के लिए अच्छे से तैयार हो पाते हैं। चयनित विद्यार्थियों ने इस उपलब्धि का श्रेय संस्थान द्वारा प्रदान की गई पेशेवर ट्रेनिंग, इंटरव्यू की तैयारी तथा प्रभावी मार्गदर्शन को दिया। छात्र-छात्राओं ने कहा कि राजीव एकेडमी ने उन्हें उद्योग की अपेक्षाओं को समझने और अपने कौशल को विकसित करने का अवसर दिया, जिससे वे आत्मविश्वास के साथ चयन प्रक्रिया में सफल हो सके।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने कहा कि इंस्प्लोर कंसल्टेंट में इतने बड़े स्तर पर हुआ यह चयन राजीव एकेडमी की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रभावी प्लेसमेंट प्रयासों का परिणाम है। हमें विश्वास है कि ये विद्यार्थी इस इंटर्नशिप से बहुमूल्य अनुभव प्राप्त करेंगे और भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। डॉ. भदौरिया ने कहा कि राजीव एकेडमी का निरंतर इंटर्नशिप और प्लेसमेंट रिकॉर्ड दर्शाता है कि संस्थान न केवल शिक्षा में बल्कि करियर निर्माण और उद्योग से जुड़ाव में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
चित्र कैप्शनः बिजनेस कंसल्टिंग एण्ड सर्विसेज कम्पनी इंस्प्लोर कंसल्टेंट में इंटर्नशिप के लिए चयनित राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राएं

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments