
मंडल रेल प्रबंधक आगरा गगन गोयल के निर्देशानुसार व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हृषिकेश मौर्य के निर्देशन में आगरा छावनी- कोसीकलां के मध्य बिना टिकट/अनियमित यात्रा/बिना बुक सामान ले जाने वाले यात्रियों के विरुद्ध चलाया गया विशेष टिकट जांच अभियान, जांच अभियान में 3 ट्रेनों में 32 बिना टिकट यात्रियों से 23020 रु, अनियमित यात्रा करने वाले 82 यात्रियों से 35165 रु, बिना बुक सामान ले जा रहे 01 यात्री से 800 रु एवम गंदगी और धूम्रपान के 05 यात्रियों से 700 रु सहित कुल 120 यात्रियों से 59685 रु का जुर्माना वसूला गया ।
इस अभियान में मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा बीरेंद्र सिंह चौहान के साथ मंडल वाणिज्य निरीक्षक आरoकेo सिंह एवं अक्षय कुखरनिया के अलावा गुलज़ार मोहम्मद सीटीआई सहित अन्य टिकट जांच कर्मचारी मौजूद रहे